logo

ट्रेंडिंग:

भारत में लॉन्च हुई थी टेस्ला की Y कार, US में जांच में क्यों फंसी?

मशहूर कंपनी टेस्ला की मुश्किलें बढ़ गई हैं। टेस्ला के मॉडल Y में डोर लॉक होने की शिकायतों के बाद NHTSA ने कंपनी की 1.74 लाख कारों की जांच के आदेश दे दिए हैं।

Tesla

टेस्ला कार, Photo Credit: Social Media

दुनियाभर में मशहूर टेस्ला कंपनी के सामने एक नई मुसीबत आ गई है। अमेरिका की नेशनल हाइवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) ने टेस्ला कंपनी की 1,74,000 कारों की जांच के आदेश दे दिए हैं।  NHTSA ने जांच के आदेश टेस्ला के साल 2021 के मॉडल Y की कारों के लिए दिए हैं। इन कारों के दरवाजे खोलने में कई ग्राहकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस मॉडल की कारों के इलेक्ट्रॉनिक डोर हैंडल फेल होने की समस्या का सामना कई ग्राहकों ने किया। कई बार मां-बाप बच्चे को कार से निकालने के लिए कार के शीशे तोड़ते दिखाई दिए। इस तरह की कई शिकायतें NHTSA को मिलीं जिसके बाद NHTSA ने जांच के आदेश दिए हैं। टेस्ला ने मॉडल Y की कार ही भारत में भी लॉन्च की है।

 

इस मॉडल की कार में सबसे बड़ी दिक्कत यह आ रही है कि कार का हैंडल अचानक काम करना बंद कर देता है। NHTSA को कि गई शिकायतों में कई पेरेंट्स ने दावा किया है कि ड्राइविंग सीट से उतरने के बाद जब वे बच्चों को पीछे की सीट से उतारने लगते हैं तो हैंडल काम करना बंद कर देता है। ऐसे में उन्हें कार का शीशा तोड़कर बच्चे को बाहर निकालना पड़ता है। इस तरह की 9 शिकयतें NHTSA को मिलीं, जिनमें कार के दरवाजे नहीं खुल सके।

 

ये भी पढ़ें: ट्रंप ने बर्थडे विश किया तो PM मोदी बोले- 'थैंक्यू, माय फ्रेंड'

वोल्टेज ना मिल पाने के कारण डोर लॉक

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला है कि इस तरह की दिक्कतें तब आती हैं जब इलेक्ट्रॉनिक डोर लॉक को गाड़ी से पर्याप्त वोल्टेज नहीं मिलता। कई बार लो वोल्टेज के चलते कार की बैटरी बदलने तक की नौबत आई। हालांकि, कंपनी ने कार के मालिकों को इस बारे में पहले कोई भी चेतावनी नहीं दी थी। 

बच्चों के लिए आफत

टेस्ला ने अपनी सारी कारों में मैन्युअल डोर रिलीज का विकल्प भी दिया है लेकिन छोटे बच्चे इनका इस्तेमाल नहीं कर पाते। ऐसे में कार के डोर का लॉक हो जाना छोटे बच्चों के लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है। इस मामले के सामने आने के बाद इलेक्ट्रिक कारों के बारे में लोगों के मन में कई सवाल उठने लगे हैं। इस मामले में अगर NHTSA को टेस्ला के इस मॉडल की सभी कारों में यह दिक्कत मिलती है तो NHTSA रिकॉल प्रक्रिया शुरू कर सकती है। 

 

ये भी पढ़ें: इजरायल का यमन के पोर्ट पर बड़ा हमला, हूती विद्रोहियों ने दिया जवाब

टेस्ला ने साधी चुप्पी

NHTSA ने बताया कि कार का दरवाजा बंद होने संबंधी नौ शिकायतों में से चार में कार के दरवाजे को तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला गया। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने अपनी एक रिपोर्ट में लिखा है कि एजेंसी ने टेस्ला कंपनी के अधिकारियों से इस मुद्दे पर बात करनी चाही लेकिन कंपनी के अधिकारियों ने इस मुद्दे पर अभी कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया।

इसी साल भारत में लॉन्च हुई थी टेस्ला कार

लंबे इंतजार के बाद इसी साल जुलाई में टेस्ला ने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार MODEL-Y को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 59.89 लाख रुपये तय की गई है।  हालांकि,  NHTSA टेस्ला के MODEL-Y की उन्हीं कारों की जांच के आदेश दिए हैं जो 2021 में मैन्युफैक्चर हुई हैं। 

Related Topic:#Tesla

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap