पहलगाम अटैक को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इस बीच अमेरिका ने बड़ा बयान दिया है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्रंप सरकार का फुल सपोर्ट है। उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिका की सरकार भारत और पाकिस्तान के साथ लगातार संपर्क में है। ब्रूस ने बताया कि अमेरिका इन हालात पर करीब से नजर बनाए हुए है।
'पीएम मोदी को पूरा समर्थन'
उन्होंने कहा, 'हम बारीकी से नजर बनाए हुए हैं। कल विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से बात की थी। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री मोदी से कहा था कि अंमेरिका आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खड़ा है और प्रधानमंत्री मोदी को हमारा पूरा समर्थन है।'
यह भी पढ़ें-- 'नई बाबरी मस्जिद की ईंट PAK सेना रखेगी', ऐसा कहने वालीं पलवशा खान कौन?
'जिम्मेदारी से निकालें समाधान'
टैमी ब्रूस ने कहा कि विदेश मंत्री रुबियो ने दोनों देशों से को जिम्मेदार समाधान निकालने को कहा है, ताकि साउथ एशिया में शांति और स्थिरता बनी रहे। उन्होंने कहा, 'हम दोनों पक्षों से एक जिम्मेदार समाधान की अपील कर रहे हैं।'
अमेरिका का यह बयान तब आया है, जब पहलगाम अटैक को लेकर भारत और पाकिस्तान के रिश्ते बद से बदतर होते जा रहे हैं। दोनों देशों के बीच जंग का खतरा मंडराता जा रहा है।
यह भी पढ़ें-- गोली नहीं कीबोर्ड से लड़ाई! भारत-पाकिस्तान और साइबर वॉर की कहानी
22 अप्रैल को हुआ था अटैक
पहलगाम से 6 किलोमीटर दूर बैसरन घाटी में आतंकियों ने हमला किया था। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे। चश्मदीदों का दावा है कि आतंकियों ने उनका धर्म पूछकर गोली मारी थी।
इस हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फोर्स (TRF) ने ली थी। यह पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है। अब तक की जांच में भी सामने आया है कि इस हमले में 5-7 आतंकी थे, जिनमें से 3 पाकिस्तानी थे।