logo

ट्रेंडिंग:

'नई बाबरी मस्जिद की ईंट PAK सेना रखेगी', ऐसा कहने वालीं पलवशा खान कौन?

भारत-पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच पाकिस्तानी सीनेटर पलवशा मोहम्मद जई खान ने भड़काऊ भाषण दिया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में नई बाबरी मस्जिद की पहली ईंट पाकिस्तानी सैनिक रखेंगे।

Palwasha Mohammad Zai Khan

पलवशा खान। (Photo Credit: Social Media)

पाकिस्तान की सीनेटर पलवशा मोहम्मद जई खान ने एक भड़काऊ बयान दिया है। उनके इस बयान ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव में चिंगारी लगाने का काम कर दिया है। पलवशा ने कहा कि अयोध्या में नई बाबरी मस्जिद की पहली ईंट पाकिस्तान के सैनिक रखेंगे। पलवशा ने यह बयान सीनेट में 29 अप्रैल को दिया था।


पलवशा ने कहा, 'अयोध्या में नई बाबरी मस्जिद की पहली ईंट पाकिस्तानी सेना के जवान रखेंगे और पहली अजान खुद आर्मी चीफ असीम मुनीर देंगे।' उन्होंने आगे कहा था, 'हमने चूड़ियां नहीं पहन रखीं हैं।'


उन्होंने दावा किया था कि भारतीय सेना में शामिल सिख सैनिक पाकिस्तान पर हमला नहीं करेंगे। पलवशा ने दावा करते हुए कहा था, 'अगर वे पाकिस्तान को धमका रहे हैं, तो उन्हें बता दें कि सिख सैनिक पाकिस्तान पर हमला नहीं करेंगे क्योंकि यह उनके लिए गुरु नानक की भूमि है।'

 

यह भी पढ़ें-- गोली नहीं कीबोर्ड से लड़ाई! भारत-पाकिस्तान और साइबर वॉर की कहानी

भारत के खिलाफ उगला जहर

पाकिस्तानी सीनेटर पलवशा खान ने सीनेट में भारत के खिलाफ काफी जहर उगला। उन्होंने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं है कि यह दुश्मनी पाकिस्तान या पाकिस्तानियों से नहीं है, बल्कि मुस्लिम और इस्लाम के खिलाफ है।'


पलवशा ने आगे कहा, 'अगर कोई हाथ हमारी तरफ बढ़ेगा तो लाल किले पर ऐसा खूनखराबा होगा, जैसा पहले कभी देखा नहीं होगा। इसकी गवाही आने वाली कई सदियां देंगी।'


वेनेजुएला के पूर्व राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज का जिक्र करते हुए पलवशा ने कहा, 'हमारे पास बंदूक है, हथियार है और पेड़ हैं। अगर कोई दुश्मन आता है तो हम उनके सिर इन पेड़ों पर लटका देंगे।' उन्होंने कहा, 'हमारी सेना में 6-7 लाख जवान नहीं हैं, बल्कि पाकिस्तान की 25 करोड़ अवाम है जो सेना के साथ कंधे से कंधे मिलाकर चलेगी और खुद सैनिक बन जाएगी।' इतना जहर उगलने के बाद पलवशा ने दावा किया कि भारत के लोगों से उनकी कोई दुश्मनी नहीं है।

 

यह भी पढ़ें-- क्या जंग का अखाड़ा बनेगा सियालकोट? पाकिस्तान के 'चिकन नेक' की कहानी

कौन हैं पलवशा खान?

पलवशा मोहम्मद जई खान पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) की सांसद हैं। वह मार्च 2021 से पाकिस्तानी संसद के ऊपरी सदन सीनेट की सदस्य हैं। 

पलवशा खान सिंध प्रांत की महिला आरक्षित सीट से सांसद हैं। सीनेट में आने से पहले 2008 से 2013 तक वे नेशनल असेंबली की सदस्य भी रह चुकी हैं। 


वे फोजिया बेहरम की भतीजी भी हैं। फौजिया बेहरम राजनेता होने के साथ-साथ कारोबारी भी थीं। फौजिया 1998 से 90 तक पंजाब विधानसभा में चुनी गई एकमात्र महिला सदस्य थीं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap