logo

ट्रेंडिंग:

पहलगाम हमला: पाकिस्तान ने की बात तो चीन बोला- करीब से रखी है नजर

भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने चीन के साथ बात की है। चीन ने कहा कि काफी करीबी से नजर है।

representational image

प्रतीकात्मक तस्वीर

चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने रविवार को पाकिस्तानी विदेश मंत्री मोहम्मद इशाक डार के साथ फोन पर बातचीत में कहा कि चीन भारत और पाकिस्तान के बीच की स्थिति पर करीबी से नज़र रख रहा है। चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने एक रिपोर्ट में कहा।

 

वांग ने डार से कहा कि चीन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निष्पक्ष जांच का समर्थन करता है जिसमें 26 पर्यटक मारे गए थे।

 

चीन को यह भी उम्मीद है कि दोनों पक्ष संयम बरतेंगे और तनाव कम करने के लिए काम करेंगे। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना सेंट्रल कमेटी के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य वांग ने फोन कॉल के दौरान यह बात कही।

 

यह भी पढ़ें: 20 मौतें, 800 घायल; ईरान पोर्ट पर हुए विस्फोट की वजह क्या है?

 

चीन ने की बात

पाकिस्तानी नेता ने आतंकी हमले के बाद दोनों पड़ोसियों के बीच बढ़े हुए तनाव और हालिया घटनाक्रमों के बारे में वांग को जानकारी दी।

 

भारत ने पहले ही पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए हैं, जैसे सिंधु जल संधि को निलंबित करना और सभी पाकिस्तानी वीजा पर प्रतिबंध लगाना।

 

पाकिस्तान की सराहना की

ग्लोबल टाइम्स के अनुसार वांग ने कहा कि आतंकवाद से लड़ना सभी देशों की साझा जिम्मेदारी है और चीन लगातार पाकिस्तान की आतंकवाद विरोधी कार्रवाई का समर्थन करता है।

 

एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि अल्पकालिक वीजा धारकों के लिए आज समय सीमा समाप्त होने के बाद पिछले तीन दिनों में कम से कम 537 पाकिस्तानी नागरिक अटारी सीमा के माध्यम से भारत से चले गए।

 

यह भी पढ़ें: भारत की कड़ाई का होने लगा असर! दवाओं के लिए मोहताज हुआ पाकिस्तान

 

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पहलगाम आतंकी हमले के मामले को अपने हाथ में ले लिया है। एनआईए के अधिकारी हमले वाली जगह पर हैं, जो एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल है, जिसे सबूतों के सील कर दिया गया है ताकि सबूतों को नष्ट होने से बचाया जा सके।

 

सुरक्षा एजेंसियां 22 अप्रैल के आतंकी हमले के चश्मदीदों से भी पूछताछ कर रही हैं।



शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap