logo

ट्रेंडिंग:

पाकिस्तान के आर्मी कैंप पर आत्मघाती हमला, 7 सैनिकों की मौत, देखें वीडियो

पाकिस्तान के उत्तर वजीरिस्तान के मीर अली जिले के पास एक सैन्य कैंप पर शुक्रवार को आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें सात सैनिक मारे गए हैं। पढ़ें रिपोर्ट।

Pakistan Sucide Attack

पाकिस्तान के मीर अली जिले में ब्लास्ट के बाद तस्वीर। (Photo Credit: Social Media)

पाकिस्तान आतंकवाद और तालिबान के साथ दो मोर्चे पर उलझा हुआ है। अब शुक्रवार को पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान के मीर अली जिले में एक सैन्य शिविर पर हुए भीषण आत्मघाती हमला हुआ है। हमले में कम से कम सात पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई है। यह इलाका अफगानिस्तान की सीमा के पास है। हमला तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से जुड़े आत्मघाती हमलावरों ने किया है।

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान साल 2007 में बनी एक उग्रवादी संगठन है। यह अल-कायदा से जुड़े उग्रवादियों के खिलाफ पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई के बाद अस्तित्व में आया था। इस हमले में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी को सैन्य शिविर घुसा दिया था। हमले का वीडियो भी सामने आया है।

यह भी पढ़ें: 'नहीं माने तो गाजा जाकर मारना पड़ेगा', डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को दी खुली धमकी

तालिबान बढ़ा रहा पाकिस्तान की मुश्किलें 

हमले के बाद धुएं का तेज गुबार उठता नजर आ रहा है। पूरा कैंप तबाह हो गया है। पाकिस्तान एक अरसे से आतंकी हमलों से जूझ रहा है। अफगान तालिबान के साथ पाकिस्तान के रिश्ते बेहद तल्ख दौर में पहुंच गए हैं। साल 2021 में जब से अमेरिकी सेनाएं अफगानिस्तान से लौटीं हैं, तब से ही वहां तालिबान का राज है। तालिबान, पाकिस्तान के लिए हर दिन नई मुश्किलें पैदा कर रहा है। 

सीजफायर के बाद भी हो रहे हैं हमले 

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर है। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से कहा है कि तालिबान, आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करे। सरहद पार से पाकिस्तान लगातार हमला कर रहा है। यह हमला डुरंड रेखा पर सीजफायर के बीच हुआ है। बुधवार को ही दोनों पक्ष संघर्ष विराम के लिए राजी हुए थे। 

 

यह भी पढ़ें- शहबाज की तारीफ और ट्रंप की खुशी को क्या मिट्टी में मिला देगा हमास?

पाकिस्तान ने क्या कदम उठाया?

पाकिस्तान और अफगानिस्तान बीते एक सप्ताह से ही एक-दूसरे से उलझ रहे हैं। अब तक 20 से ज्यादा लोग इस तनाव में मारे जा चुके हैं। तालिबान का दावा था कि पाकिस्तान के झड़प में 50 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। अब सीमा पर संघर्ष विराम समझौता लागू है। पाकिस्तान ने 28 से ज्यादा शरणार्थी शिविरों को बंद कर दिया है। 

पाकिस्तान की चुनौती क्या है?

पाकिस्तान एक तरफ अपने देश के भीतर आतंकवादी ताकतों से  जूझ रहा है, दूसरी तरफ टीटीपी और दूसरे समूहों ने चिंता बढ़ा दी है। पाकिस्तान की कई चौकियां तालिबान के कब्जे में आ गईं थीं। संघर्ष विराम के बाद एक बार फिर तनाव बढ़ गया है। 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap