logo

ट्रेंडिंग:

'भारत से जंग जारी रहेगी...', पाकिस्तानी सेना के अधिकारी की गीदड़भभकी

ऑपरेशन सिंदूर में मुंह की खाने के बावजूद पाकिस्तान की गीदड़भभकी खत्म नहीं हो रही है। एक सैन्य अफसर ने कहा है कि भारत के साथ पाकिस्तान की जंग जारी रहेगी।

Lt. Gen. Ahmed Sharif Chowdhury

लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी, photo credit: social media

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में आतंक के अड्डों को नष्ट करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इस ऑपरेशन के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। बौखलाहट में ही पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया और 4 दिनों के संघर्ष के बाद संघर्ष विराम की मांग करने अमेरिका पहुंच गया। 10 मई को संघर्ष विराम भी हो गया और शांति फिर से बहाल हुई। भारत के हाथों मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान की सेना फिलिस्तीन और इजरायल का जिक्र करते हुए गीदड़भभकी दिखाने लगी है। पाकिस्तानी सेना कह रही है कि भारत से वर्चस्व की जंग जारी रहेगी। 

 

पाकिस्तान सेना की प्रचार यूनिट के डीजी लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने फिलिस्तीन और इजरायल का जिक्र करते हुए भारत से जंग जारी रखने की बात कही। उन्होंने कहा, 'सच यह है कि भारत, अमेरिका नहीं है और पाकिस्तान, अफगानिस्तान नहीं है। इसी तरह भारत, इजरायल नहीं है और पाकिस्तान, फिलिस्तीन नहीं है।' अहमद शरीफ चौधरी ने भारत के साथ संघर्ष को लेकर कहा, 'हम भारत की वर्चस्व की जंग के आगे नहीं झुकेंगे। इस बात को भारत जितनी जल्दी समझेगा उतनी जल्दी क्षेत्र में शांति स्थापित हो जाएगी।'

 

यह भी पढ़ें: गौरव गोगोई Vs CM सरमा, असम की सियासत में PAK की चर्चा क्यों?

 

पाकिस्तान की जनता को खुश करने की कोशिश


भारत के सामने पाकिस्तान किसी भी मोर्चे पर नहीं टिक सकता फिर चाहे वह जंग हो या अर्थव्यवस्था। पाकिस्तान यह बात अच्छे से जानता है लेकिन वह पाकिस्तान की जनता को साधने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान को 4 दिन के संघर्ष में भारी नुकसान उठाना पड़ा, इसके बावजूद पाकिस्तान की सेना और प्रधानमंत्री पाकिस्तान में जीत का जश्न मना रहे हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पाकिस्तान को साधने की कोशिश में भारत से मुंह की खाने के बाद भी जीत के झूठे दावे कर रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की जनता में एक बार फिर हार का संदेश ना जाए इस वजह से पाकिस्तान भारत को लेकर खोखले दावे भी कर रहा है। 

 

ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाहट


22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह करने का मन बना लिया था। इसके बाद 6 और 7 मई की रात भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया था। इस ऑपरेशन में मुरीदके और बहावलपुर जैसे आतंकी ठिकाने भी थे। भारत के इस ऑपरेशन में करीब 100 आतंकी मारे गए थे। इसके बाद से पाकिस्तान बौखला गया था और भारत पर हमले की कोशिश करता रहा। भारत पर पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की कोशिश की लेकिन भारत ने पाकिस्तान की सभी कोशिशों को नाकाम कर दिया। भारत ने पाकिस्तान के हमलों का भी जवाब दिया जिसमें पाकिस्तान को काफी नुकसान हुआ। 

 

यह भी पढ़ें: भारत में कई हमलों का मास्टरमाइंड आंतकी सैफुल्लाह ढेर, जानें कौन था?

 

10 मई को हुआ संघर्ष विराम


4 दिनों तक भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए थे। पाकिस्तान ने हर तरफ से भारत पर हमला करने की कोशिश की लेकिन भारत ने पाकिस्तान को हर मोर्चे पर कड़ा जवाब दिया। यह संघर्ष 10 मई को रुका जब दोनों देश सीजफायर पर सहमत हुए। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ही संघर्ष विराम की घोषणा की थी। इस संघर्ष विराम के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने संघर्ष विराम करवाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति का धन्यवाद किया।  भारत ने साफ कहा कि पाकिस्तान की तरफ से संघर्ष विराम के लिए प्रस्ताव आया था। 

 

भारत ने पाकिस्तान को कड़ा जवाब तो दिया ही साथ में यह भी घोषणा कर दी है कि अगर अब भारत पर आतंकी हमला होता है तो इसे युद्ध की हरकत माना जाएगा और भारत इसका जवाब देगा। पाकिस्तान के नेता और सेना भारत को न्यूक्लियर हमले की धमकी देते रहते हैं। भारत ने कहा है कि हम ब्लैकमेल स्वीकार नहीं करेंगे और सीधा हमला किया जाएगा। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap