फिलिस्तीन के एक कपल ने अपनी बच्ची का नाम 'सिंगापुर' रखा है। बच्ची का जन्म 16 अक्तूबर को हुआ है। लव एड सिंगापुर नाम की संस्था ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्ची के पिता हमदान हदाद गाजा में सिंगापुर के एक सूप किचन में बतौर रसोइया पिछले दो साल से नौकरी करते हैं।
हमदान ने अपनी बच्ची के साथ एक फोटो साझा किया और लिखा कि मैं खुश हूं और मैं उसका नाम सिंगापुर रखना चाहता हूं, क्योंकि मैं उससे बहुत प्यार करता हूं। हमदान ने बताया कि जब उनकी पत्नी गर्भवती थी तब सूप किचन ने उनके खाने का इंतजाम किया। इजरायल-हमास संघर्ष के दौरान गाजा में अकाल जैसे हालत के बीच यह मदद बेहद काम आई।
यह भी पढ़ें: H-1B वीजा पर भारतीयों को बड़ी राहत, अब इन पर नहीं लगेगी 88 लाख फीस
18 अक्टूबर को लव एड सिंगापुर ने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि बच्ची का वजन 2.7 किलोग्राम है। यह पहली फिलिस्तीनी बच्ची है, जिसका नाम 'सिंगापुर' रखा गया है। संस्था ने बच्ची के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की और कहा कि उज्ज्वल नई दुनिया जल्द ही स्थायी युद्धविराम की संभावना के साथ उसका स्वागत करेगी।
यह भी पढ़ें: ज्यादा बच्चे, जीरो टैक्स; पोलैंड में नया नियम, 2 बच्चे वालों को टैक्स से छुट्टी
बता दें कि लव एड सिंगापुर संस्था पिछले दो साल से उत्तरी और दक्षिणी गाजा के लोगों को पका खाना उपलब्ध कराती है। इसकी स्थापना सिंगापुर के कार्यकर्ता गिल्बर्ट गोह ने की है। संस्था ने बच्ची का प्रमाण पत्र भी साझा किया और अपने कैप्शन में लिखा, 'लव एड सिंगापुर, जहां मानवता की कोई जाति, धर्म और सीमा नहीं है।
दो साल से इजरायल और हमास के बीच जारी है जंग
21 अक्तूबर से ठीक 2 साल 14 दिन पहले हमास ने इजरायल पर सबसे बड़ा आतंकी हमला किया था। इसमें एक करीब 1200 लोग मारे गए थे। वहीं 250 से अधिक लोगों को हमास ने बंधक बना लिया था। अगले तीन यानी 8 अक्टूबर को इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध का ऐलान किया। अब तक इजरायली हमले में कुल 62,000 लोगों की जान जा चुकी है। इजरायल की नाकेबंदी से पूरे गाजा पट्टी में भुखमरी जैसै हालात हैं। हालांकि 10 अक्टूबर से हमास और इजरायल के बीच नाजुक युद्ध विराम लागू है।