फिलीपींस में जबरस्त भूकंप आया है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.9 मापी गई है। भूकंप इतना जोरदार था कि ऊंची-ऊंची इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई। कई इलाकों में बिजली चली गई है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने बताया है कि भूकंप की वजह से अब तक 69 लोगों की मौत हो चुकी है। अब भी सैकड़ों लोग मलबे में दबे हुए हैं, इसलिए मौतों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।
अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी AP को बताया कि भूकंप का एपिसेंटर बोगो सेबू प्रांत से 19 किलोमीटर दूर था। इसकी गहराई जमीन से 5 किलोमीटर अंदर थी। उन्होंने बताया कि इस प्रांत में लगभग 90 हजार लोग रहते हैं। भूकंप का असर आसपास के शहरों में भी हुआ है। बोगो सिटी और सैन रेमिगियो में तबाही देखने को मिल रही है।
उन्होंने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि कई जगहों पर लैंडस्लाइड भी हुआ है। कई गांव इसकी चपेट में आए हैं। मलबे के नीचे लोग दबे हुए हैं।
यह भी पढ़ें-- कामकाज ठप, रुक गई सैलरी, आखिर शटडाउन तक कैसे पहुंचा अमेरिका?
लोग सो रहे थे और तभी आ गया भूकंप
फिलीपीनी अधिकारी गेमा विलामोर ने AP को बताया कि बोगो के पास मेडेलिन टाउन में 12 लोगों की मौत हो गई। इनके ऊपर घर की छत और दीवार गिर गए थे। उन्होंने बताया कि इनमें से कुछ लोग सोते समय मारे गए।
फायर ब्रिगेड के अधिकारी रे कैनेटे ने बताया कि बोगो में घरों के अलावा भूकंप से एक फायर स्टेशन और कंक्रीट और डामर की सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। उन्होंने बताया, 'हम अपनी बैरक में थे, तभी जमीन हिलने लगी और हम बाहर भागे लेकिन तेज झटकों के कारण हम लड़खड़ाकर जमीन पर गिर पड़े।'
बोगो में भूकंप आने के कुछ घंटों बाद ही लोग डरकर फायर स्टेशन के पास बने एक मैदान में जमा हो गए और घर लौटने से इनकार कर दिया। कैनेटे ने बताया कि कई दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है। डामर और कंक्रीट की कई सड़कों में गहरी दरारें पड़ गई हैं। उन्होंने बताया कि बोगो के पास दानबांतयान शहर में एक पुरानी कैथोलिक चर्च को भी नुकसान हुआ है।
सेबू की गवर्नर पामेला बारिकुआत्रो ने फेसबुक पर एक वीडियो मैसेज में कहा, 'हम जितना अनुमान लगा रहे हैं, यह उससे भी कहीं ज्यादा बदतर हो सकता है।'
यह भी पढ़ें-- इंडोनेशिया: स्कूल की इमारत ढही, मलबे में दबे 65 बच्चे; 1 की मौत
लोगों ने बताई तबाही का मंजर
फिलीपींस में आए इस जबरदस्त की तबाही का मंजर वहां के लोगों ने बताया है। सैन रेमिगियो में कुछ लोग जब बास्केटबॉल खेल रही थी, तभी भूकंप आ गया और कइयों की मौत हो गई।
वाइस मेयर अल्फी रेयेन्स ने रॉयटर्स से कहा, 'यहां बहुत भारी बारिश हो रही है। बिजली चली गई है। हमें मदद की जरूरत है। अब पीने के लिए पानी भी नहीं बचा है।'
सैन रिमिगियो के पास ही पिलर कस्बे में रहने वाले आर्चेल कोराजा ने बताया कि भूकंप आने के बाद उनका घर जोर से हिलने लगा। उन्होंने बताया कि जब भूकंप आया था, तब उनके परिवार के ज्यादातर लोग सो रहे थे। उन्होंने कहा, 'मैंने उन्हें जगाया और हम सब बाहर गली में भागे।' उन्होंने य भी बताया कि भूकंप के बाद समंदर का पानी तेजी से कम होने लगा था।
फिलीपींस में 6.9 की तीव्रता का भूकंप आने के बाद आफ्टरशॉक आ रहे हैं। इनकी तीव्रता भी 6 तक मापी जा रही है। फिलीपींस प्रशांत महासागर में 'रिंग ऑफ फायर' में स्थित है, जहां ज्वालामुखी फटना और भूकंप आना आम बात है।