logo

ट्रेंडिंग:

अमेरिका पहुंचे PM मोदी, व्हाइट हाउस में आज ट्रंप से होगी मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका पहुंच गए हैं। वॉशिंगटन एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का जबरदस्त स्वागत हुआ। व्हाइट हाउस में आज पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात होगी।

pm modi in us

वॉशिंगटन में पीएम मोदी का स्वागत करते भारतीय समुदाय के लोग। (Photo Credit: X@narendramodi)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

फ्रांस के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका पहुंच गए हैं। वॉशिंगट डीसी में प्रधानमंत्री मोदी का जबरदस्त स्वागत हुआ। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी का ये पहला अमेरिका दौरा है। गुरुवार को ही व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात होगी।


प्रधानमंत्री मोदी के वॉशिंगटन पहुंचने से पहले ही एयरपोर्ट के बाहर भारतीय जुट गए थे। भारतीयों ने एयरपोर्ट के बाहर 'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए।

 

मोदी बोले- ट्रंप से मिलने को उत्सुक हूं

अमेरिका पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने X पर लिखा, 'अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने और भारत-अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं। हम अपने लोगों और पृथ्वी के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।'

 


वहीं, विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर लिखा, 'भारत-अमेरिका की वैश्विक रणनीतिक साझेदारी का नया अध्याय शुरू। प्रधानमंत्री मोदी वॉशिंगटन डीसी पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी कैबिनेट के सदस्यों और कारोबारियों से मुलाकात करेंगे।'

 

ये भी पढ़ें-- कभी खट्टे-कभी मीठे... कहानी भारत और अमेरिका के रिश्तों की

ब्लेयर हाउस में ठहरेंगे मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ऐसे वक्त में अमेरिका पहुंचे हैं, जब वहां जबरदस्त ठंड पड़ रही है। अमेरिका में प्रधानमंत्री मोदी ब्लेयर हाउस में ठहरेंगे। ब्लेयर हाउस अमेरिकी राष्ट्रपति का ऑफिशियल गेस्ट हाउस है। अमेरिकी राष्ट्रपति से मिलने आने वाले हर विदेशी मेहमान को यहीं ठहराया जाता है। ब्लेयर हाउस, व्हाइट हाउस से भी बड़ा है। ब्लेयर हाउस 70 हजार वर्ग फीट में फैला है।

किन मुद्दों पर हो सकती है बात?

प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच व्हाइट हाउस में आज मुलाकात होगी। ट्रंप और मोदी की ये मुलाकात ऐसे समय होगी, जब हाल ही में अमेरिका ने अवैध तरीके से घुसे 104 भारतीयों को वापस भेजा है। माना जा रहा है कि पीएम मोदी और ट्रंप के बीच अवैध प्रवासियों को लेकर बातचीत हो सकती है। इसके अलावा ट्रंप और मोदी के बीच टैरिफ को लेकर भी बात होने की संभावना है।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap