प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी में अमेरिका के दौरे पर जा सकते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि पीएम मोदी अगले अमेरिका का दौरा करेंगे। ट्रंप का ये बयान पीएम मोदी के साथ फोन कॉल पर बातचीत के बाद आया है।
क्या बोले ट्रंप?
प्रधानमंत्री मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच सोमवार को फोन पर बातचीत हुई थी। इस बातचीत को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी फरवरी में किसी भी वक्त अमेरिका का दौरा कर सकते हैं।' ट्रंप ने ये भी बताया कि अप्रवासियों को लेकर भी पीएम मोदी से बातचीत हुई थी। उन्होंने कहा कि 'जब अवैध अप्रवासियों को वापस लेने की बात आएगी तो भारत वही करेगा जो सही होगा।'
फोन पर क्या हुई थी बात?
अमेरिकी राष्ट्रपति की शपथ लेने के बाद ट्रंप और पीएम मोदी के बीच पहली बार फोन पर बातचीत हुई थी। इस बातचीत में पीएम मोदी ने ट्रंप की दूसरी बार सत्ता संभालने पर बधाई दी थी।
फोन पर बातचीत के बाद पीएम मोदी ने X पर लिखा, 'मेरे प्रिय दोस्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करके बहुत खुशी हुई। उन्हें उनके दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी। हम आपसी हित और भरोसेमंद साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपने नागरिकों के कल्याण और वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे।'
यूक्रेन और गाजा पर भी हुई चर्चा
ट्रंप और मोदी के बीच कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा भी हुई। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच मध्य पूर्व संघर्ष, गाजा और रूस-यूक्रेन जंग को लेकर भी चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करने पर प्रतिबद्धता जताई।
कब-कब अमेरिकी दौरे पर गए पीएम मोदी?
2014 में पहली बार प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद मोदी उसी साल सितंबर में अमेरिका के दौरे पर गए थे। उसके बाद 2015 में भी पीएम मोदी ने अमेरिका की यात्रा की थी। 2016 में पीएम मोदी दो बार अमेरिका के दौरे पर गए थे। इसके बाद 2017, 2019, 2021 और 2023 में भी पीएम मोदी ने अमेरिका का दौरा किया था। 21 से 24 जून 2023 के बीच पीएम मोदी ने अमेरिका का पहला राजकीय दौरा भी किया था। आखिरी बार पीएम मोदी पिछले साल सितंबर में अमेरिका गए थे। 21 से 23 सितंबर को हुए इस दौरे में पीएम मोदी ने क्वाड समिट में हिस्सा लिया था।