प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारत-फ्रांस CEO फोरम के समापन सत्र में कहा कि भारत और फ्रांस मिलकर वैश्विक स्तर पर बदलाव ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग और बढ़ाने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और फ्रांस आपसी सहयोग से इनोवेशन और रिसर्च की दुनिया में क्रांति कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने CEO फोरम की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि भारत और फ्रांस की साझेदारी अनमोल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनियाभर के निवेशकों से अपील करते हुए कहा, 'मैं आप सभी से कहता हूं कि यह भारत आने का समय है, यह सही समय है। सभी क्षेत्रों की प्रगति भारत की प्रगति से जुड़ी हुई है।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'भारत की प्रगति से जुड़ा एक उदाहरण विमानन क्षेत्र में देखने को मिला। जब भारतीय कंपनियों ने विमानों के लिए बड़े ऑर्डर दिए हैं। अब जब हम 120 नए हवाई अड्डे खोलने जा रहे हैं, तो आप खुद ही भविष्य की संभावनाओं की कल्पना कर सकते हैं।'
यह भी पढ़ें: महाकुंभः माघ पूर्णिमा का स्नान जारी, पढ़ें कैसे हैं सुरक्षा के इंतजाम
'2047 तक विकसित होगा भारत'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि साल 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए देश कई नए क्षेत्रों में प्रगति की ओर बढ़ रहा है। भारत AI, स्पेस टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे का विकास हमारी पहली प्राथमिकता है।|
'भारत बन रहा ग्लोबल बायोटेक पावरहाउस'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हम अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। भारत में, इस क्षेत्र को विदेशी निवेश के लिए खोल दिया गया है। हम तेजी से भारत को वैश्विक बायोटेक पावरहाउस में बदल रहे हैं। बुनियादी ढांचे का विकास हमारे लिए प्राथमिकता है और हम सालाना लगभग 10 लाख करोड़ खर्च कर रहे हैं।'
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर बुमराह, किसे मिली एंट्री? पढ़ें लिस्ट
SEO फोरम की तारीफ में पीएम ने क्या कहा?
पीएम मोदी नरेंद्र मोदी ने SEO फोरम की तारीफ में कहा, 'दोनों देशों के बिजनेस लीडर्स को सहयोग करते हुए और प्रमुख क्षेत्रों में नए अवसर पैदा करते हुए देखना खुशी की बात है। यह विकास, निवेश को बढ़ावा देता है और आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण करता है।'
फ्रांस में अब तक कैसा रहा पीएम का शेड्यूल?
पीएम मोदी ने मंगलवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ अपने पहले AI एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता भी की। शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि AI को भरोसेमंद और पारदर्शी बनाने की जरूरत है। उन्होंने स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, कृषि जैसे क्षेत्रों में जरूरी बदलाव लाने की बात कही है।