स्पेन, पुर्तगाल, फ्रांस में बिजली गुल; ट्रेन सेवा बाधित, ट्रैफिक जाम
स्पेन और पुर्तगाल के कई शहरों में बिजली कट गई जिसकी वजह से कई ऑफिस में कामकाज ठप्प हो गया और ट्रेन व मोबाइल सेवाएं भी बाधित हो गईं।

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: X/sentdefender
स्पेन और पुर्तगाल के तमाम शहरों और फ्रांस के कुछ हिस्सों में सोमवार को कई शहरों बिजली कट गई। स्थानीय मीडिया के मुताबिक इसकी वजह से कई ऑफिसों में काम बाधित रहा। इसका प्रभाव मैड्रिड, बार्सिलोना, लिस्बन, सेविल्ले और पोर्टो जैसे शहरों में देखने को मिला।
स्थानीय मीडिया ने बताया कि बिजली गुल होने के कारण और ट्रेन सेवाएं और स्टेशन तथा हवाई अड्डे भी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। स्पेन के यातायात प्राधिकरण डीजीटी ने नागरिकों से कहा है कि जब तक जरूरी न हो तब तक वे कारों का प्रयोग न करें।
यह भी पढ़ेंः चिलमिलाती धूप करेगी परेशान, दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में लू का अलर्ट
अंडरग्राउंड हिस्से को खाली कराया जा रहा
स्पेनिश रेडियो ने कहा कि मैड्रिड के अंडर ग्राउंड हिस्से को खाली कराया जा रहा है। कैडर सेर रेडियो स्टेशन के मुताबिक मैड्रिड शहर के बीचों-बीच ट्रैफिक जाम देखने को मिला क्योंकि ट्रैफिक लाइट्स काम करना बंद कर चुकी थीं।
सरकार और ग्रिड ऑपरेटर रेड इलेक्ट्रिका इस पावर आउटेज के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, यह माना जा रहा है कि ग्रिड में खराबी के कारण यह समस्या आई है। स्पेनिश ऑपरेटर ने एक्स पर कहा कि बैकअप प्लान तैयार है।
There was a major power outage in almost all of Western Europe.
— Sumit (@SumitHansd) April 28, 2025
There was a power outage across 🇪🇸Spain, 🇵🇹Portugal, 🇦🇩Andorra and 🇫🇷France.
Airports, trains & mobile networks hit; Andorra & SW France affected too. pic.twitter.com/O0LsCBjJsr
एयरपोर्ट सेवा हुई बाधित
रिपोर्ट के मुताबिक ग्रिड में समस्या के कारण यह दिक्कत हुई। इस दौरान टेलीफोन और मोबाइल सेवाएं भी बाधित रहीं। मैड्रिड का बजारस इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी पावर आउटेज से प्रभावित रहा। इसके अलावा अन्य कई एयरपोर्ट भी प्रभावित रहे।
दोपहर से हुई दिक्कत
स्पेन के कैनरी और बेलिएरिक द्वीप पर इसका असर नहीं दिखा, और बाजार सामान्य रूप से चल रहा है।
स्पेन के पब्लिक ब्रॉडकास्टर RTVE ने कहा कि स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 12.30 बजे देश के कई क्षेत्रों में बिजली की बड़ी कमी आई, जिससे उसका न्यूज़रूम, मैड्रिड में स्पेन की संसद और देश भर के मेट्रो स्टेशन अंधेरे में डूब गए।
यूरोपियन इलेक्ट्रिसिटी सिस्टम में हुई दिक्कत
बार्सिलोना और अन्य शहरों व कस्बों में बिजली गुल होने के मैसेज एक दूसरे के साथ शेयर किए गए। करीब 10.6 मिलियन आबादी वाले पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन और आसपास के इलाकों के साथ-साथ देश के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों में भी बिजली गुल रही।
पुर्तगाली अखबार एक्सप्रेसो के मुताबिक यह बिजली गुल होना 'यूरोपियन इलेक्ट्रिसिटी सिस्टम में समस्या' के कारण हुआ। पुर्तगाली डिस्ट्रीब्यूटर ई-रेडीज के मुताबिक कंपनी ने कहा कि उसे नेटवर्क को स्टेबलाइज करने के लिए कुछ खास इलाकों में बिजली काटनी पड़ी।
⚡ MASSIVE BLACKOUT IN EUROPE
— NEXTA (@nexta_tv) April 28, 2025
Residents in Spain, Portugal, France, and Belgium report major outages.
Airports and subways shut down, communication networks hit.
Madrid's Barajas Airport is out of service, El Mundo reports.
No official cause confirmed yet. Chaos unfolds. pic.twitter.com/vZyJOjhEwj
ई-रेडीज ने कहा कि फ्रांस के कुछ हिस्से भी प्रभावित हुए। मोबाइल फोन नेटवर्क पर कॉल करना संभव नहीं था, हालांकि कुछ ऐप काम कर रहे थे।
क्या है कारण
स्पेन और पुर्तगाल में बड़े पैमाने पर बिजली कटौती का कारण अभी भी ठीक से पता नहीं है। हालांकि, स्थानीय मीडिया के अनुसार, यूरोपीय पावर ग्रिड में आई समस्या के कारण इन देशों में बिजली कटी है।
एक अन्य संभावित कारण दक्षिण-पश्चिम फ्रांस में अलारिक पर्वत पर लगी आग है जिसकी वजह से पेरपिग्नन और पूर्वी नारबोन के बीच एक उच्च-वोल्टेज बिजली केबल नष्ट हो गया। मैड्रिड में कई दुकानें, रेस्टोरेंट और बिजनेस पूरी तरह से अंधेरे में डूब गए। इसके अतिरिक्त, इंटरनेट सेवा भी प्रभावित हुई है।
स्पेनिश ग्रिड ऑपरेटर रेड इलेक्ट्रिका ने कहा है कि वह बिजली वापस लाने के लिए बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियों के साथ बातचीत कर रहा है।
एक बयान में, रेड इलेक्ट्रिका ने कहा कि वह देश के उत्तरी और दक्षिणी भागों में बिजली सप्लाई शुरु करने की कोशिश में लगा हुआ है।
टनल में फंसीं ट्रेनें
यूरो न्यूज पुर्तगाल के मुताबिक, ट्रेनें एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन के बीच के टनल में फंस गई हैं, जिससे पुर्तगाल और स्पेन की राजधानियों में कई लोग मेट्रो में ही फंस गए हैं। रॉयटर्स के मुताबिक इस बीच, पुर्तगाल की पुलिस ने पुष्टि की है कि ट्रेनें नहीं चल रही हैं, पोर्टो और लिस्बन दोनों में मेट्रो बंद है और पूरे देश में ट्रैफ़िक सिग्नल प्रभावित हैं।
यूरो न्यूज स्पेन ने बताया कि स्पेन की सरकार ने मोनक्लोआ में एक आपातकालीन सत्र बुलाया है और स्थिति पर नज़र रख रही है। ब्लैकआउट ने एंडोरा और स्पेन की सीमा से लगे फ्रांस के कुछ हिस्सों में रहने वाले लोगों को प्रभावित किया है। हाल के आंकड़ों के अनुसार, बेल्जियम में भी समस्या देखने को मिली है।
सड़कों पर निकले लोग
सड़कों पर कई ट्रैफिक लाइट्स जलना बंद हो गईं जिससे सड़कों पर वाहन धीमी गति से चलने लगे ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके। इस बीच मेट्रो और ट्रेनों को भी रोक दिया गया।
हजारों की संख्या में लोग मैड्रिड में बिल्डिंग के बाहर इकट्ठा होने लगे। इसके साथ ही महत्त्वपूर्ण एरिया में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया ताकि ट्रैफिक को डायवर्ट किया जा सके।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap