logo

ट्रेंडिंग:

चिलमिलाती धूप करेगी परेशान, दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में लू का अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए हीटवेव और बारिश का अलर्ट जारी किया है। यहां पढ़े मौसम का अपडेट।

weather update today

आज का मौसम, Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम का मिजाज अलग-अलग बना हुआ है। मौसम विभाग और Accuweather ने कई राज्यों में हीटवेव, बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में 27 से 29 अप्रैल तक लू की स्थिति बनी रहेगी। दिल्ली में अधिकतम तापमान 41 से 42 डिग्री तक पहुंच सकता है। साफ आसमान और चिलचिलाती धूप के साथ गर्म हवाएं भी चलेंगी। पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर गंभीर लू की चेतावनी है। तापमान 43 से 45 डिग्री तक जा सकता है। वहीं, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में 27 अप्रैल तक लू का प्रभाव रहेगा। तापमान 40 से 43 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।

 

यह भी पढ़ें: गर्मी में लू से बचने के लिए सेहत पर दें ध्यान, बरतें ये सावधानियां

 

बारिश और आंधी-तूफान अलर्ट 

आज असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी है। गरज के साथ बौछारें, बिजली और तेज हवाएं चल सकती हैं। कुछ इलाकों में हेलस्ट्रोम की भी संभावना है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, और उत्तराखंड में 27 अप्रैल को हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है। श्रीनगर, पहलगाम, मनाली, शिमला, और नैनीताल जैसे पर्यटन स्थलों पर बारिश तापमान में हल्की गिरावट ला सकती है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्का स्नोफॉल भी संभव है। 

 

अन्य क्षेत्रों का मौसम

तमिलनाडु, केरल और दक्षिणी कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है। गुजरात और कोंकण-गोवा में गर्म और आर्द्र मौसम रहेगा, लेकिन बारिश की संभावना कम है। दिल्ली-NCR में गर्मी और उमस के साथ कोई बारिश की उम्मीद नहीं है। हवा में नमी कम रहेगी, और वायु गुणवत्ता मध्यम (AQI 150-200) रह सकती है। 

 

यह भी पढ़ें: जहां हुआ था शिमला समझौता, उस ऐतिहासिक 'हिमाचल राजभवन' की कहानी क्या?

आने वाले 2 दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

28 और 29 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, हल्की बारिश या बौछार की संभावना। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से गरज के साथ बारिश हो सकती है। Accuwether के अनुसार, दिल्ली-NCR में 28 अप्रैल को बारिश की कोई संभावना नहीं। हालांकि, दोपहर में हल्के गरज के साथ बौछार की संभावना जताई गई है लेकिन यह बहुत कम संभावना है। वहीं, 29 अप्रैल को बारिश की संभावना न के बराबर। मामूली राहत की संभावना जताई गई है लेकिन गर्मी रहेगी। 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap