logo

ट्रेंडिंग:

40 मिनट इंतजार, सब्र टूटा तो जबरन कमरे में घुसे, शहबाज से क्यों नहीं मिले पुतिन?

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ 40 मिनट से ज्यादा समय तक रूस के राष्ट्रपति पुतिन का इंतजार करने के बाद पुतिन और अर्दोगन की बैठक के बीच में पहुंच गए।

putin shehbaz shareef

पुतिन के इंतजार में शहबाज शरीफ। Photo Credit- (@RT_hindi_)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

इसी महीने 4-5 दिसंबर को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत के आधिकारिक दौरे पर आए थेइस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रक्षा, व्यापार, तेल, मीडिया सहित कई समझौते किए। मोदी-पुतिन के बीच गहरी दोस्ती भी देखने को मिली थी। इस बीच पुतिन ने भारत से वापस लौटते ही पाकिस्तान को उसकी हैसियत बता दी है। दरअसल, राष्ट्रपति पुतिन तुर्कमेनिस्तान के दौरे पर हैं, इसी दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी तुर्कमेनिस्तान में मौजूद हैं। मगर, इस दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की बेइज्जती हो गई।

 

रशिया टुडे की खबर के मुताबिक, पुतिन और तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन तुर्कमेनिस्तान में बैठक कर रहे थे। दोनों नेताओं की मीटिंग 40 मिनट से ज्यादा समय तक चली। इसी दौरान शहबाज शरीफ, पुतिन से मिलने के लिए 40 मिनट से ज्यादा समय तक बाहर बैठकर इंतजार करते रहे। मगर, इतना इंतजार करने के बाद भी पुतिन पाकिस्तानी पीएम से नहीं मिले। जब पुतिन ने उन्हें भाव नहीं दिया तो शरीफ 10 मिनट बाद उल्टे पैर लौट आए।

 

यह भी पढ़ें: तख्तापलट की साजिश और 27 साल की सजा, क्या है बोल्सोनारो की कहानी?

पुतिन से मिलने के लिए बेचैन हुए शहबाज

बता दें कि तुर्कमेनिस्तान में इंटरनेशनल पीस एंड ट्रस्ट फोरम की बैठक आयोजित हो रही है, जिसमें हिस्सा लेने के लिए राष्ट्रपति पुतिन, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के अलावा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी पहुंचे हैं। पुतिन और अर्दोगन के बीच बैठक चल रही थी, लेकिन शहबाज शरीफ पुतिन से मिलने के लिए बेचैन हो उठे।

 

रशिया टुडे की तरफ से जारी की गई वीडियो फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि शहबाज शरीफ पुतिन के इंतजार में शहबाज शरीफ किस कदर बेचैन हो रहे थे। मीटिंग हॉल में दो कुर्सियां लगी थीं। पीछे पाकिस्तान और रूस के झंडे लगे थे। एक कुर्सी पर शहबाज शरीफ बैठे थे, दूसरी कुर्सी खाली थी। मुंह पर उंगली रखे शहबाज बेचैनी से पुतिन के आने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन पुतिन नहीं आए।

 

 

 

इंतजार में जब 40 मिनट बीत गए

पुतिन के इंतजार में जब 40 मिनट बीत गए तो शहबाज शरीफ ने अपने पास बैठे अधिकारियों से पूछा कि ये सब क्या हो रहा है? लेकिन अधिकारियों ने कोई पुख्ता जवाब नहीं दिया। जब इंतजार करते हुए 40 मिनट बीत गए तो थक हारकर शहबाज तमतमाया चेहरा लेकर उठकर कमरे से बाहर चले गए।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें: चीन का 'कंडोम टैक्स' कैसे हो सकता है खतरनाक? समझिए

तेजी से चलकर बाहर निकले शरीफ

RT के एक दूसरे वीडियो में देखा जा सकता है कि शहबाज शरीफ तेजी से चलते हुए बराबर के कमरे में घुस गए। उस कमरे में पुतिन और अर्दोगन के बीच बैठक चल रही थी। शहबाज को देखकर भी पुतिन ने उन्हें कोई भाव नहीं दिया। शहबाज वहां भी इंतजार करते रहे। जब ऐसे ही 10 मिनट बीत गए तो शरीफ वहां से भी बिना मिले बाहर निकल आए। इस दौरान उनके चेहरे पर गुस्सा साफ दिख रहा था।

 

ऐसे में साफ है कि शहबाज शरीफ तुर्कमेनिस्तान में बिन बुलाए पुतिन से मिलने पहुंचे थे। मगर पुतिन ने उनसे ना मिलकर उनकी बेइज्जती कर दी। बता दें कि शहबाज शरीफ के साथ में पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार भी मौजूद थे।

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap