डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ को लेकर भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों में जो खटास आ गई थी, वह अब थोड़े सुधरते नजर आ रहे हैं। ट्रंप के तेवर भी थोड़े नरम पड़े हैं। और अब भारत में अमेरिका के नए राजदूत बनने जा रहे हैं सर्जियो गोर ने कहा कि भारत और अमेरिका दोनों एक व्यापार समझौते के करीब हूं। उन्होंने भारत और अमेरिका के साझेदारी को दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण संबंधों में से एक बताया।
गुरुवार को सीनेट में उन्होंने बार-बार कहा भारत को एक 'स्ट्रैटजिक पार्टनर' बताया। उन्होंने यह भी बताया कि ट्रंप ने अगले हफ्ते एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल को बातचीत का न्योता दिया है। इससे माना जा रहा है कि भारत और अमेरिका के बीच कुछ ही हफ्तों में एक समझौते को अंतिम रूप दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें-- सर्जियो गोर को ही डोनाल्ड ट्रम्प ने क्यों बनाया भारत का राजदूत?
क्या-क्या बोले सर्जियो गोर?
सीनेट में सर्जियो गोर ने कहा, 'हम इस भारतीयों के साथ सक्रिय रूप से बातचीत कर रहे हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने उनके वाणिज्य मंत्री और अगले हफ्ते मिलने के लिए आमंत्रित किया है।'
उन्होंने आगे कहा, 'हम अभी किसी समझौते से ज्यादा दूर नहीं हैं।' उन्होंने बताया कि दोनों के बीच समझौते की बारीकियों पर बातचीत चल रही है।
उन्होंने कहा, 'राष्ट्रपति ट्रंप ने यह साफ कर दिया है कि भारत को रूस से तेल खरीदना बंद करना होगा। ब्रिक्स के भीतर कई मुद्दों पर भारत हमारे पक्ष में रहा है। ब्रिक्स के भीतर कई देश सालों से अमेरिकी डॉलर से दूर जाने की कोशिश कर रहे हैं। ब्रिक्स के बाकी देशों की तुलना में भारत हमारे साथ जुड़ने के लिए कहीं ज्यादा इच्छुक है।'
यह भी पढ़ें-- कब और कैसे मारी गोली? ट्रंप के खास चार्ली कर्क के हत्याकांड की हर बात
मोदी-ट्रंप की दोस्ती पर क्या कहा?
गोर ने राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच पर्सनल रिलेशनशिप पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह एक कारण है जो तनाव को कम कर सकता है।
उन्होंने कहा, 'हमारे राष्ट्रपति की प्रधानमंत्री मोदी के साथ गहरी दोस्ती है और यह अनोखी बात है। जब राष्ट्रपति भारत की आलोचना करते हैं तो वह प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करने के लिए आगे आते हैं। उनके बीच एक अद्भुत रिश्ता है।'
सीनेट कमेटी के एक सदस्य ने जब उनसे पूछा कि वह व्यापार से जुड़े मुद्दों पर सख्ती कैसे बरतेंगे? तो इस पर जवाब देते हुए गोर ने कहा कि अमेरिका अपने 'दोस्तों' के साथ अलग व्यवहार करता है। उन्होंने कहा, 'हम अपने दोस्तों के साथ अलग व्यवहार करते हैं। हम भारत से कभी-कभी बाकी देशों की तुलना में ज्यादा उम्मीद करते हैं। मुझे लगता है कि कुछ हफ्तों में यह समस्या सुलझ जाएगी।'