logo

ट्रेंडिंग:

भारत लाया जा सकेगा तहव्वुर राणा? अमेरिकी अदालत ने खारिज की अर्जी 

अमेरिकी अदालत ने तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है। उसे 2011 में दोषी ठहराया गया था और बाद में उसे 13 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी।

Tahawwur Rana। Photo Credit: Social Media

तहव्वुर राणा। Photo Credit: Social Media

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा की भारत में उसके प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की मांग वाली अर्जी को खारिज कर दिया है। शिकागो में रहने वाले पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा को 2011 में दोषी ठहराया गया था और बाद में उसे 13 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी। वह वर्तमान में लॉस एंजिल्स में मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में बंद है।

 

उसने 27 फरवरी को अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट की एसोसिएट जस्टिस और नौवें सर्किट की सर्किट जस्टिस एलेना कगन के समक्ष 'बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका के लंबित मुकदमे पर रोक लगाने के लिए आपातकालीन आवेदन' प्रस्तुत किया था। पिछले महीने की शुरुआत में, जज ने आवेदन को अस्वीकार कर दिया था।

 

यह भी पढ़ें: तहव्वुर राणा: नरसंहार से प्रत्यर्पण तक, क्या है कुख्यात आतंकी की कहानी

 

रोक लगाने की दी थी अर्जी

राणा ने इसके बाद जस्टिस कगन के समक्ष पेश किए गए 'बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका के लंबित मुकदमे पर रोक लगाने के लिए आपातकालीन आवेदन' को फिर से पेश किया था और अनुरोध किया कि रिन्यू किए गए एप्लीकेशन को चीफ जस्टिस रॉबर्ट्स के पास भेजा जाए।

 

सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर इस बारे में कहा गया था कि इस एप्लीकेशन को कोर्ट ने रद्द कर दिया है।

 

कौन है तहव्वुर राणा?

तहव्वुर राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है। वह पहले डॉक्टर भी रह चुका है। 26/11 मुंबई हमले के मुख्य रणनीतिकार डेविड कोलमैन हेडली की तहव्वुर राणा ने मदद की थी। तहव्वुर राणा को साल 2013 में डेविड कोलमैन हेडली के साथ मुंबई के हमले को अंजाम देने और डेनमार्क में हमले की योजना बनाने के आरोप में दोषी ठहराया गया था। अमेरिकी अदालत ने उसे 14 साल की सजा सुनाई थी। 


तहव्वुर पाकिस्तान सेना के मेडिकल कोर टीम का हिस्सा रहा है। साल 1997 में वह अपने परिवार के साथ कनाडा गया और 2001 में कनाडा का नागरिक बन गया। साल 2009 में उसने अमेरिका के शिकागो में एक इमिग्रेशन और ट्रैवेल एजेंसी खोली थी।

 

हेडली के साथ थी दोस्ती

डेविड कोलमैन हेडली के साथ तहव्वुर राणा की पुरानी दोस्ती थी। हेडली जब मुंबई को दहलाने का प्लान बना रहा था तो वह कई बार रेकी के लिए मुंबई आया था। तहव्वुर राणा ने उसकी राह आसान की थ। वह लश्कर का सहयोगी रहा है। FBI ने तहव्वुर राणा और डेविड को शिकागो एयरपोर्ट पर धर दबोचा था। मुंबई हमले में 160 से ज्यादा लोग मारे गए थे, वहीं सैकड़ों लोग जख्मी हुए थे।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap