17 साल बाद बांग्लादेश में एक नेता का आगमन हुआ। गुरुवार की सुबह घड़ी में 11 बजकर 40 मिनट का वक्त था। इसी दौरान ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर ब्रिटेन से आई एक फ्लाइट लैंड हुई। इस फ्लाइट से एक नेता उतरा, जिसका वर्षों से इंतजार था। एक समय जिसकी बांग्लादेश में तूती बोलती दी। पत्ता हिलने से पहले इस नेता से इजाजत मांगता था, नाम तारिक रहमान। तारिक बांग्लादेश के पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया और जियाउर रहमान के बेटे हैं। मौजूदा समय में बांग्लादेश राष्ट्रवादी पार्टी (BNP) के कार्यवाहक अध्यक्ष हैं। उनकी मां खालिदा जिया की तबीयत ठीक नहीं है। माना जा रहा है कि अब आगामी चुनाव में तारिक ही बीएनपी की कमान संभालेंगे।
एयरपोर्ट से तारिक रहमान सीधे ढाका के 300 फुट इलाके में आयोजित एक रैली में पहुंचे। उनके स्वागत में एक बड़ा सा मंच बनाया गया। बीएनपी के नेता और हजारों कार्यकर्ता रैली में पहुंचे। हाथ हिलाकर तारिक ने पार्टी कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, 'मैं अल्लाह की कृपा से अपनी प्यारी मातृभूमि लौटा हूं। अब मैं आप सबके बीच रह सकता हूं। अब सभी के एकजुट होकर राष्ट्र निर्माण करने का वक्त आ गया है। बांग्लादेश की जनता अपने अभिव्यक्त और लोकतांत्रिक अधिकारों को दोबारा हासिल करना चाहती है।'
यह भी पढ़ें: नाक तोड़ी, जबड़े पर फ्रैक्चर; इमरान के सहयोगी पर क्या ARMY ने कराया हमला?
'हमें सुरक्षित बांग्लादेश बनाना होगा'
तारिक रहमान ने आगे कहा, 'यह (बांग्लादेश) पहाड़ियों और मैदानों की भूमि है। यहां मुसलमान, हिंदू, बौद्ध और ईसाई बराबरी से रहते हैं। हम एक सुरक्षित बांग्लादेश का बनाना चाहते हैं। एक ऐसा देश जहां कोई भी महिला, पुरुष या बच्चा घर से बाहर निकल सके और सुरक्षित रूप से वापस लौट सके।' तारिक रहमान ने यह भी कहा कि हम बांग्लादेश में शांति चाहते हैं।
अपने संबोधन में तारिक ने 1971 के मुक्ति संग्राम, 5 अगस्त की घटना और उस्मान हादी की हत्या का जिक्र किया। तारिक ने कहा कि उस्मान हादी की मंशा था कि देश की जनता को उनके आर्थिक अधिकार वापस मिले। 1971 और 2024 के शहीदों के खून का बदला चुकाने की खातिर हमें, वह बांग्लादेश बनाना होगा, जिसका उन्होंने ख्वाब देखा था।
तारिक ने यह भी जिक्र किया कि बिना युवाओं के भागीदारी के राष्ट्र निर्माण नहीं किया जा सकता है। अपने भाषण में उन्होंने मार्टिन लूथर किंग जूनियर के कोट 'मेरा एक सपना है' का उल्लेख किया और कहा कि मेरी एक प्लान है।' हर व्यक्ति के सहयोग की जरूरत है, तभी इस प्लान को लागू करना संभव होगा।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश लौटे तारिक रहमान, शेख हसीना की अवामी लीग के चुनाव लड़ने पर लग गया बैन
तारिक रहमान के साथ कौन-कौन आया?
बुधवार की शाम करीब 6:15 बजे लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान से तारिक रहमान ने उड़ान भरी। गुरुवार की दोपहर 11:40 बजे विमान ढाका के शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरा। 17 साल बाद तारिक रहमान की वापसी पर उनकी सास ने माला पहनाकर स्वागत किया।
तारिक रहमान के साथ उनकी पत्नी डॉ. जोबैदा रहमान, बेटी जैमा रहमान और परिवार के अन्य लोग भी आए हैं। एयरपोर्ट से तारिक एक स्पेशल बस से सीधे रैली स्थल पहुंचे। वहीं दूसरी तरफ उनकी पत्नी और बेटी गुलशन स्थित आवास पहुंची। रैली के बाद तारिक सीधे ढाका के एवरकेयर अस्पताल जाएंगे। यहां उनकी मां खालिदा जिया भर्ती हैं।