logo

ट्रेंडिंग:

थियोडोर मैकेरिक की मौत: आर्चबिशप जिसके गुनाहों से हिल गई दुनिया

पूर्व आर्चबिशप थियोडोर मैकैरिक की 94 वर्ष की आयु में मौत हो गई। उस पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे, जिसके बाद दुनियाभर में चर्च को लेकर सवाल उठे थे।

Theodore McCarrick

थियोडोर मैकैरिक। (Photo Credit: Social Media)

बच्चों से यौन शोषण करने के मामले में दोषी ठहराए गए वाशिंगटन के पूर्व आर्चबिशप थियोडोर मैकैरिक की मौत हो गई है। 94 वर्ष उम्र में लंबी बीमारी के बाद उसकी मौत हुई है। वाशिंगटन के मौजूदा आर्चबिशप रॉबर्ट मैकलेरॉय ने भी उसकी मौत की सूचना दी है। थियोडोर मैकैरिक पर बच्चों और वयस्कों से यौन शोषण के गंभीर आरोप साबित हुए थे।

कार्डिनल मैकैरिक वेटिकन की जांच में यौन शोषण का दोषी पाया गया था, तब दुनियाभर में उसकी आलोचना हुई थी। वेटिकन की जांच में इस बात का खुलासा हुआ था कि शीर्ष पद पर होने के बाद उसने यौन शोषण किया। यौन शोषण पर आवाज उठाने केबाद भी कई बिशप, कार्डिनल और पोप मैकैरिक कई दशकों तक खारिज करते रहे। 


जांच के दौरान 90 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई,जिसमें पीड़ित, पादरी और कैथोलिक बिशपों की परिषद के अधिकारी शामिल थे। जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ कि वेटिकन और अमेरिकी गिरजाघरों के शीर्ष पादरियों को मैकैरिक के आचरण के बारे में पता था लेकिन मैकैरिक के प्रभाव को देखते हुए कभी किसी ने भी उसके खिलाफ आवाज नहीं उठाई। 

यह भी पढ़ें: 'उफ्फ ये हमला नहीं कर पाएंगे', 25 सेकंड में हूती विद्रोहियों का खात्मा


बच्चे, वयस्क सब बने थे शिकार

वेटिकन के पूर्व पादरी पोप जॉन पाल द्वितीय द्वारा नियुक्त पूर्व कार्डिनल मैकैरिक कभी अमेरिकी कैथोलिक चर्च का एक प्रमुख चेहरा हुआ करता था। मैकैरिक ने 2000 से 2006 तक वाशिंगटन के आर्चबिशप के रूप में सेवा दी थी। उस पर लगे यौन शोषण के आरोपों ने न केवल वेटिकन चर्च की साख को नुकसान पहुंचाया बल्कि वेटिकन के अंदर की कार्यप्रणाली और जवाबदेही पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे। उसने सैकड़ों बच्चों और वयस्कों का शोषण किया था।

पीड़ितों के जख्म अब भी हैं ताजा 

कार्डिनल मैकैरिक की मौत तो हो गई लेकिन पीड़ितों के जख्म अभी भी भरे नहीं हैं। पीड़ितों की ओर से प्रतिक्रिया भी सामने आई है। पीड़ितों की एक संस्था 'द सर्वाइवर्स नेटवर्क ऑफ दोज एब्यूज्ड बाय प्रीस्ट्स' के संस्थापक सदस्य पीटर इसली ने कहा, 'मैकैरिक की भले ही मौत हो गई हो लेकिन उसके पीड़ित उसके दिए गए घावों के साथ अभी जिंदा है।'

यह भी पढ़ें: UPI, एनर्जी, ट्रेड और करेंसी पर जोर, BIMSTEC को भारत ने दिखाई राह


रॉबर्ट मैकलेरॉय ने शुक्रवार को जिस  बयान में कार्डिनल  मैकैरिक की मृत्यु की जानकारी दी थी वो बयान भी उन पीड़ितों पर केंद्रित था जिनका मैकैरिक ने शोषण किया था। मैकलेरॉय ने कहा, 'इस समय मेरा ध्यान विशेष रूप से उन लोगों पर है, जिन्हें मैकैरिक ने नुकसान पहुंचाया था। हम सभी उन लोगों के तथा यौन शोषण के शिकार सभी लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं।'

डिमेंशिया से पीड़ित था पूर्व बिशप
रॉबर्ट मैकलेरॉय ने यह नहीं बताया है कि मौत कैसे हुई है। अदालती कार्यवाही में यह बताया गया था कि मैकैरिक को डिमेंशिया है। डिमेंशिया ऐसी दिमागी समस्या है जिसके कारण चीजों को याद रखने, सोचने और सीखने की क्षमता कम हो जाती है। थियोडोर मैकैरिक मिसौरी में रह रहा था। 

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap