logo

ट्रेंडिंग:

'चीन का घटिया माल नहीं चलेगा', स्टील टैरिफ पर ट्रंप का बड़ा ऐलान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को विदेशी स्टील पर टैरिफ दोगुना करने की घोषणा की है। ट्रंप ने कहा कि इसका उद्देश्य अमेरिकी स्टील उद्योग को मजबूती देना है।

Donald Trump Steel Import Tariffs

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, Photo Credit: PTI

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशी स्टील के आयात पर टैरिफ 25% से बढ़ाकर 50% करने की घोषणा की है। यह कदम अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव के बीच उठाया गया है। ट्रंप ने यह घोषणा शुक्रवार (30 मई) को पिट्सबर्ग स्थित यूएस स्टील के मोन वैली वर्क्स-इरविन प्लांट में की। उन्होंने कहा कि अमेरिका का भविष्य  शंघाई के सस्ते और घटिया स्टील पर नहीं, बल्कि पिट्सबर्ग की ताकत और गौरव पर आधारित होगा। इस फैसले के पीछे ट्रंप की मंशा घरेलू स्टील उद्योग को संरक्षण देना और अमेरिकी निर्माण क्षेत्र को मजबूती प्रदान करना है। साथ ही, इस कदम के जरिए चीन पर आर्थिक दबाव बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। टैरिफ बढ़ाने का एक उद्देश्य यूएस स्टील और जापानी कंपनी निप्पॉन के बीच संभावित साझेदारी को मजबूती देना भी बताया जा रहा है।

 

अमेरिका को आत्मनिर्भर बनाना

अमेरिका में आवास, ऑटोमोबाइल और निर्माण जैसे प्रमुख उद्योग इस्पात पर भारी निर्भरता रखते हैं। विदेशी स्टील पर टैरिफ बढ़ने से इन सेक्टर्स में प्रोडक्शन लागत में बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे तैयार प्रोडक्ट की कीमतें भी बढ़ने की आशंका है। इसका सीधी असर उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ सकता है, क्योंकि उन्हें अधिक भुगतान करना पड़ सकता है। हालांकि, इस कदम से अमेरिका का विदेशी इस्पात खासकर चीन, कनाडा और यूरोपीय देशों से होने वाले आयात पर निर्भरता कम होने की संभावना है। ट्रंप प्रशासन की रणनीति घरेलू उत्पादन को प्राथमिकता देकर अमेरिका को आत्मनिर्भर बनाना और बाहरी आर्थिक प्रभाव को सीमित करना है।

 

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रम्प ने फिर लिया सीज फायर डील का क्रेडिट, अब क्या कह दिया?

लोगों का वादा निभाया

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में कहा कि उन्होंने स्टील सेक्टर की नौकरियों को बचाकर और मोन वैली में यूएस स्टील प्लांट को बंद होने से रोककर पश्चिमी पेंसिल्वेनिया के लोगों से किया गया वादा निभाया है। उन्होंने कहा, 'जब मैं राष्ट्रपति बना, तब यह आशंका थी कि मोन वैली की 3,000 स्टील की नौकरियां खत्म हो सकती हैं और यूएस स्टील का संचालन बंद हो जाएगा लेकिन मैंने पश्चिमी पेंसिल्वेनिया के लोगों से वादा किया था कि ऐसा नहीं होने दूंगा और मैंने बतौर राष्ट्रपति वह वादा निभाया।'

 

7 बिलियन डॉलर का निवेश

डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा कि जापानी कंपनी  निप्पॉन स्टील अमेरिका में स्टील उद्योग को नई तकनीक से लैस करने और प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए बड़ा निवेश करने जा रही है। उन्होंने बताया कि निप्पॉन स्टील मोन वैली वर्क्स में 2.2 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी, जिससे स्टील उत्पादन को आधुनिक रूप दिया जाएगा। इसके अलावा, कंपनी पूरे अमेरिका में स्टील मिलों के आधुनिकीकरण, अयस्क खदानों के विस्तार और इंडियाना, मिनेसोटा, अलबामा और अर्कांसस में अत्याधुनिक सुविधाएं स्थापित करने के लिए कुल 7 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी।

 

ट्रंप के अनुसार, इस ऐतिहासिक निवेश से 100,000 से अधिक अमेरिकी नौकरियां या तो पैदा होंगी या संरक्षित की जा सकेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह कदम अमेरिका के औद्योगिक भविष्य को मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल है।

 

यह भी पढ़ें: शांगरी-ला डायलॉग में CDS अनिल चौहान, भारत को क्या मिलेगा?

 

'अमेरिका को मजबूत बनाने के लिए मेहनत कर रहे'

ट्रंप ने वैश्विक नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि दशकों से अमेरिकी मजदूरों को अंतरराष्ट्रीय समझौतों और नीतियों के जरिए धोखा दिया गया है लेकिन अब हालात बदल रहे हैं। उन्होंने कहा, 'आज यहां मौजूद पुरुष और महिलाएं हर दिन अमेरिका को मजबूत बनाने के लिए मेहनत करते हैं। पहले वैश्विक नेता लगातार अमेरिकी मजदूरों के हितों की अनदेखी करते रहे लेकिन अब आपके पास एक ऐसा राष्ट्रपति है जो वास्तव में आपके लिए काम कर रहा है और आपकी लड़ाई लड़ रहा है।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap