logo

ट्रेंडिंग:

ट्रंप ने हूती विद्रोहियों पर दिया हमले का आदेश, ईरान को भी दी चेतावनी

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को यमन की राजधानी सना पर हवाई हमलों का आदेश दिया है। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

Donald Trump orders military action against Houthi rebels

डोनाल्ड ट्रंप, Photo Credit: PTI

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को यमन की राजधानी सना पर हवाई हमलों का आदेश दिया है। ट्रंप ने वादा किया कि जब तक ईरान समर्थित हूती विद्रोही मालवाहक जहाजों पर अपने हमले बंद नहीं कर देता, तब तक अमेरिकी सेना पूरी ताकत के साथ हमला करेंगे। 

 

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, 'मैंने अमेरिका की सेना को यमन में हूती आतंकवादियों के खिलाफ निर्णायक और शक्तिशाली सैन्य कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया है।' 

 

यह भी पढ़ें: कोलंबिया यूनिवर्सिटी में क्या हुआ कि गिरफ्तार किए जाने लगे स्टूडेंट?

ईरान को भी दी चेतावनी

ट्रंप ने हूती विद्रोही के मुख्य समर्थक ईरान को भी चेतावनी दी कि उसे समूह का समर्थन तुरंत बंद कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर ईरान ने अमेरिका को धमकी दी तो 'अमेरिका आपको पूरी तरह से जवाबदेह ठहराएगा और हम अच्छा व्यवहार नहीं करेंगे!'

 

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हूती द्वारा अमेरिकी जहाजों पर किसी भी तरह का हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ट्रंप ने लिखा, 'सभी हूती आतंकवादियों का समय खत्म हो गया है और आज से ही हूती विद्रोही हमले बंद होने चाहिए। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं, तो नरक की ऐसी बारिश होगी, जैसी आपने पहले कभी नहीं देखी होगी!'

 

यह भी पढ़ें: 'पाक सेना की जिद में मारे गए 214 बंधक', BLA का नया दावा

ट्रंप ने जो बाइडेन की आलोचना की

इस बीच ट्रंप ने हूती विद्रोही द्वारा जहाजों पर किए गए हमलों से निपटने में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की भी आलोचना की। ट्रंप ने कहा, 'जो बाइडेन की प्रतिक्रिया हूती विद्रोह के खिलाफ बिल्कुल दयनीय रूप से कमजोर थी, इसलिए बेलगाम हूतियों ने बस आगे बढ़ना जारी रखा। एक साल से ज़्यादा समय हो गया है जब कोई अमेरिकी झंडा वाला कमर्शियल जहाज स्वेज नहर, लाल सागर या अदन की खाड़ी से सुरक्षित रूप से गुज़रा हो।'

 

नवंबर 2023 से जहाजों पर 100 से अधिक हमले

दरअसल, हूतियों ने नवंबर 2023 से लेकर अब तक यमन के तट पर मौजूद जहाजों पर 100 से अधिक हमले किए हैं, ताकि वे गाजा के फिलिस्तीनी उग्रवादियों के समर्थन में इजरायल से लड़ सकें। इससे भारी मात्रा में वैश्विक शिपिंग बाधित हुई है। अमेरिका की यह सैन्य कार्रवाई हूती उग्रवादी समूह द्वारा यह वादा करने के कुछ ही दिनों बाद हुई है कि अगर गाजा तक और सहायता नहीं पहुंची तो वह इजरायली जहाजों पर हमला करना फिर से शुरू कर देंगे।

 

यह भी पढ़ें: 41 देशों पर ट्रैवल बैन लगाएगा अमेरिका! आखिर क्या है ट्रंप का प्लान?

यमन में नौ लोगों की मौत

हूती  विद्रोहियों ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हमले की घोषणा के बाद शनिवार को यमन की राजधानी पर हुए हमलों में नौ लोग मारे गए। 

Related Topic:#Donald Trump

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap