20 जनवरी, 2025 से नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सत्ता पर काबिज होंगे। इस दिन वह अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे लेकिन इससे पहले ही उन्हें कानूनी झटका लगा है।
संघीय अपील अदालत ने यौन शोषण के मामले में ट्रंप की माफी अर्जी खारिज कर दी है। साथ ही ट्रप को दोषी मानने और उन पर जुर्माना लगाने का फैसला बरकरार रखा है। ट्रंप को मानहानि और यौन उत्पीड़न के मामले में 5 मिलियल डॉलर यानी 50 लाख डॉलर का जुर्माना देना पड़ेगा।
क्या है यह पूरा मामला?
यह मामला वर्ष 1996 का है जब ट्रंप को यौन उत्पीड़न के मामले में दोषी ठहराया गया था। ट्रंप को उच्चस्तरीय डिपार्टमेंट स्टोर के ड्रेसिंग रूम में कॉलम लिखने वाली महिला का यौन शोषण करने का दोषी पाया गया। द्वितीय अमेरिकी सर्किट अपीलीय कोर्ट ने कहा कि मैनहेट्टन की जूरी का फैसला नहीं पलटेगा। ई जीन कैरोल की मानहानि और उनके साथ यौन उत्पीड़न के लिए ट्रंप को 5 मिलियन डॉलर जुर्माना देना होगा।
1996 को ऐसा क्या हुआ था?
कॉलमिस्ट पीड़िता ने 2023 में एक मुकदमे के दौरान अपनी गवाही में दावा किया था कि 1996 में एक दोस्ताना मुलाकात के दौरान ट्रंप एक स्टोर के ड्रेसिंग रूम में अचानक घुस गए थे। हालांकि, ट्रंप अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन करते आ रहे हैं।
पोर्न स्टार विवाद में भी फंसे ट्रंप
1996 विवाद के अलावा पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स से जुड़े मामले में भी ट्रंप को दोषी ठहराया गया था। एडल्ट फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप ने 2006 में उनसे कहा था कि उनके साथ सेक्स करना ही एकमात्र तरीका है जिससे वे 'ट्रेलर पार्क' से बाहर निकल सकती हैं। लगभग दो दशक बाद, उन्होंने ट्रंप के खिलाफ अभियोजकों के लिए एक महत्वपूर्ण गवाह के रूप में गवाही दी थी। हालांकि, ट्रंप ने डेनियल्स के साथ किसी भी तरह के रिश्ते में होने से इनकार किया।