भारत ने 7 मई 2025 यानी बुधवार की देर रात को पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर पर भीषण एयर स्ट्राइक की, जिसमें आतंकियों सहित 26 लोगों की मौत गई और 46 घायल हो गए। भारत ने इस एयर स्ट्राइक को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया। मगर, ऑपरेशन सिंदूर के बाद कई मुस्लिम देश पाकिस्तान के समर्थन में उतर आए हैं। जबकि इन देशों में से एक कतर ऐसा देश है, जिसने दोनों देशों से संयम बरतने का आग्रह किया है।
दरअसल, बुधवार को तुर्की और अजरबैजान के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के समर्थन में बयान जारी किया। तुर्की के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना एक आधिकारिक बयान पोस्ट किया। तुर्की ने कहा, 'हम पाकिस्तान और भारत के बीच घटनाक्रम पर चिंता के साथ नजर रख रहे हैं। भारत द्वारा किया गया हमला एक व्यापक युद्ध का जोखिम बढ़ाता है। हम ऐसे भड़काऊ कदमों के साथ-साथ नागरिकों और नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाकर किए गए हमलों की निंदा करते हैं।'
यह भी पढ़ें: 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तानी शेयर बाजार धराशायी, 6% गिरा इंडेक्स
तुर्की का पाकिस्तान की तरफ ज्यादा झुकाव
तुर्की के विदेश मंत्रालय ने भारत और पाकिस्तान से अपने कॉमन सेंस का इस्तेमाल करने और एकतरफा कार्रवाई से बचने का आह्वान किया। तुर्की ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि क्षेत्र में तनाव को कम करने के लिए जल्द से जल्द उपाय किए जाएंगे और आतंकवाद-रोधी क्षेत्र सहित जरूरी तंत्रों को ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए लागू किया जाएगा। हम 22 अप्रैल के आतंकवादी हमले की जांच के लिए पाकिस्तान के आह्वान का भी समर्थन करते हैं।'
अजरबैजान ने किया पाकिस्तान का समर्थन
तुर्की के आधिकारिक बयानों ने उसके पाकिस्तान की तरफ ज्यादा झुकाव देखने को मिला है। वहीं, अजरबैजान ने भी भारत के हमले के तुरंत बाद एक बयान जारी किया, जिसमें अजरबैजान ने पाकिस्तान के खिलाफ हिंसा की निंदा की है। अजरबैजान ने अपने बयान में कहा, 'अजरबैजान गणराज्य भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के और बढ़ने पर अपनी चिंता व्यक्त करता है।'
यह भी पढ़ें: नसीहत भी, वाहवाही भी: ऑपरेशन सिंदूर पर दुनिया ने क्या कहा?
अजरबैजान के विदेश मंत्रालय ने आगे लिखा, 'हम इस्लामिक गणराज्य पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य हमलों की निंदा करते हैं जिसमें कई नागरिक मारे गए और घायल हुए हैं। पाकिस्तान के लोगों के साथ एकजुटता दिखाते हुए, हम निर्दोष पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।'
ऑपरेशन सिंदूर पर कतर की प्रतिक्रिया
वहीं, कतर के विदेश मंत्रालय ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में सधी हुई भाषा में बयान जारी किया। कतर ने कहा, 'कतर, भारत गणराज्य और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव को लेकर गहरी चिंता के साथ देख रहा है और कतर दोनों देशों से अधिकतम संयम बरतने, विवेक की आवाज को प्राथमिकता देने, अच्छे पड़ोसी के सिद्धांतों का सम्मान करने और कूटनीतिक माध्यमों से संकट को हल करने का आग्रह करता है।'
कतर के विदेश मंत्रालय ने दोनों देशों से क्षेत्र में स्थिरता और शांति सुनिश्चित करने के लिए कुटनीतिक बातचीत के जरिए मुद्दों को हल करने का आग्रह किया। बता दें कि 22 प्रैल को कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने हमला करके 26 निर्दोष भारतीय नागरिकों की हत्या कर दी थी।
बता दें कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर को वैश्विक समर्थन मिला है। इजराइल के राजदूत ने कहा है कि भारत को आत्मरक्षा का अधिकार है और वह ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन करता है। जबकि चीन ने इस हमले के बाद पाकिस्तान का समर्थन किया है।