logo

ट्रेंडिंग:

अमेरिका ने फिर निकाले 119 भारतीय, 15 फरवरी को अमृतसर में होंगे लैंड

अमेरिका ने उन भारतीयों को निर्वासित किया है जो डंकी रूट के जरिए मैक्सिको से अमेरिका में दाखिल हुए थे।

US deport Indian migrants

फाइल फोटो।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा खत्म होते ही डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने और 119 भारतीय प्रवासियों को निर्वासित कर दिया है। सभी भारतीय अप्रवासी 15-16 फरवरी को अमृतसर हवाई अड्डे पर लैंड करेंगे। 

 

समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि सभी भारतीयों को दो विमानों से स्वदेश लाया जाएगा। 

 

निर्वासन में सबसे ज्यादा पंजाब से लोग

 

इस बार के निर्वासन में सबसे ज्यादा पंजाब से लोग हैं। लिस्ट में 67 पंजाब से, हरियाणा से 33, गुजरात से 8, उत्तर प्रदेश से 3, महाराष्ट्र से 2, गोवा से 2, राजस्थान से 2 और हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर से एक-एक हैं।

 

यह भी पढ़े: 'भारत-बांग्लादेश संकट पर क्या बोले ट्रंप' यूनुस की बढ़ेगी टेंशन

 

डंकी रूट के जरिए दाखिल होने वाले निर्वासित

 

अमेरिका ने उन भारतीयों को निर्वासित किया है जो डंकी रूट के जरिए मैक्सिको से अमेरिका में दाखिल हुए थे। इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने 104 अवैध प्रवासियों को निर्वासित कर दिया था। अवैध अप्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान 5 फरवरी को पंजाब के अमृतसर में उतरा था।

 

देश में फैला गुस्सा

 

कुछ निर्वासितों ने दावा किया कि पूरी यात्रा के दौरान उनके हाथ-पैरों में हथकड़ी लगी रही और अमृतसर में उतरने के बाद ही उन्हें खोला गया। इससे पूरे देश में आक्रोश फैल गया। कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष ने इस मामले पर संसद में केंद्र सरकार को घेरा। विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वॉशिंगटन की अपनी यात्रा के दौरान अमेरिका के साथ इस मुद्दे को उठाने की मांग की।

 

पीएम को अमेरिका दौरा

 

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय 12-13 फरवरी को अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर रहे। राजधानी वॉशिंगटन में उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से रक्षा, व्यापार, टैरिफ और भारत-अमेरिका संबंधों पर चर्चा की। दोनों शीर्ष नेताओं ने इस दौरान वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap