logo

ट्रेंडिंग:

'US में इन्वेस्ट करो, नहीं तो', ट्रंप ने कारोबारियों को क्या दी धमकी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कारोबारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर वो अमेरिका में निवेश नहीं करते हैं तो उनको भारी-भरकम टैरिफ चुकाना होगा।

donald trump

डोनाल्ड ट्रंप। (Photo Credit: PTI)

अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब नई धमकी दी है। उन्होंने दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) में कारोबारियों से कहा कि अगर अमेरिका में निवेश किया जाता है तो वो टैक्स बहुत कम कर देंगे। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अमेरिका में निवेश नहीं करते हैं तो टैरिफ लगा दिया जाएगा।


वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की सालाना समिट स्विट्जरलैंड के दावोस में हो रही है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस से ही वीडियो कॉल के जरिए समिट को संबोधित किया। 

क्या कहा ट्रंप ने?

समिट को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कारोबारियों से कहा, 'आइए और अमेरिका में ही अपने प्रोडक्ट बनाइए और यहां आपको दुनिया के किसी भी देश की तुलना में सबसे कम टैक्स देना होगा। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो सिंपल सी बात है कि आपको टैरिफ देना होगा। टैरिफ अरबों डॉलर और यहां तक की खरबों डॉलर का भी हो सकता है, जिससे हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।'


ट्रंप ने इस समिट में बताया कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने अमेरिका में 600 अरब डॉलर का निवेश करने का वादा किया है लेकिन वो उनसे 1 ट्रिलियन डॉलर का निवेश करने की बात करेंगे।

रूस-यूक्रेन युद्ध पर क्या बोले ट्रंप?

दावोस समिट में ट्रंप ने एक बार रूस-यूक्रेन को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा, 'मैं वाकई राष्ट्रपति पुतिन से मिलना चाहता हूं और इस युद्ध को खत्म करना चाहता हूं। हमें इस जंग को खत्म करना होगा। ये भयावह है।' 


उन्होंने इस युद्ध को लेकर तेल निर्यात करने वाले देशों के संगठन OPEC पर भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'अगर तेल की कीमतें कम हो गईं तो रूस-यूक्रेन युद्ध तुरंत खत्म हो जाएगा। जो कुछ हो रहा है, उसके लिए OPEC कुछ हद तक जिम्मेदार है।'

Related Topic:#Donald Trump

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap