logo

ट्रेंडिंग:

अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान से की बात, तनाव कम करने की अपील

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने विदेश मंत्री जयशंकर और पाक प्रधानमंत्री शरीफ से फोन पर बातचीत की। रुबियो ने पाकिस्तान से जांच में सहयोग की मांग की है।

US Secretary Of State Marco Rubio called jaishankar and pak pm

मार्को रुबियो, Photo Credit: PTI

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने 30 अप्रैल को भारतीय विदेश मंत्री एस.जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से अलग-अलग फोन पर बात की। यह बातचीत जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के संदर्भ में हुई, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। जयशंकर के साथ हुई बातचीत में रुबियो ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के लिए गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ अमेरिका के सहयोग की प्रतिबद्धता दोहराई। रुबियो ने भारत को पाकिस्तान के साथ तनाव कम करने और दक्षिण एशिया में शांति व सुरक्षा बनाए रखने के लिए सहयोग करने को भी प्रोत्साहित किया। 

 

यह भी पढ़ें: ISI चीफ को मिली NSA की जिम्मेदारी, भारत से तनाव के बीच PAK का फैसला

शहबाज शरीफ से क्या कहा?

वहीं, शहबाज शरीफ के साथ हुई बातचीत में रुबिया ने पाकिस्तान से पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करने और हमले की जांच में सहयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने पाकिस्तान को भी भारत के साथ तनाव कम करने और क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए काम करने को कहा। शहबाज शरीफ ने इस दौरान भारत पर उकसावे और आक्रामक व्यवहार का आरोप लगाया। रुबियो की यह कूटनीतिक पहल अमेरिका की उस नीति का हिस्सा थी, जिसमे दोनों परमाणु-संपन्न पड़ोसी देशों को तनाव बढ़ाने से रोकने और जिम्मेदाराना समाधान की दिशा में काम करने की सलाह दी गई। 

 

यह भी पढ़ें: गोली नहीं कीबोर्ड से लड़ाई! भारत-पाकिस्तान और साइबर वॉर की कहानी

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव

भारत ने हमले के लिए पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को जिम्मेदार ठहराया, जबकि पाकिस्तान ने इन आरोपों से इनकार किया। भारत ने जवाबी कार्रवाई के तौर पर इंडस जल संधि को निलंबित करने जैसे कदम उठाए। रुबियो ने दोनों देशों से संयम बरतने और प्रत्यक्ष संवाद स्थापित करने की अपील की, ताकि क्षेत्र में स्थिरता बनी रहे। रुबियो ने यह बातचीत भारत और पाकिस्तान देशों में तनाव कम करने, आतंकवाद के खिलाफ सहयोग करने और दक्षिण एशिया में शांति व सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की। उनकी बातचीत में आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ सहयोग पर जोर दिया गया, साथ ही पाकिस्तान से हमले की जांच में सहयोग की मांग की गई।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap