अमेरिका के विस्कॉन्सिन में 17 साल के लड़के को अपने माता-पिता की हत्या करने का आरोप लगा है। उसपर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश रचने का इल्जाम है। आरोपी का नाम निकिता कैसेप है।
अमेरिकी कोर्ट में दाखिल दस्तावेजों के मुताबिक, निकिता ने इस साल 11 फरवरी को अपनी मां तातियाना कैसेप और सौतेला पिता डोनाल्ड मेयर की हत्या कर दी थी। दोनों को गोली मारी गई थी। लगभग दो हफ्तों तक निकिता ने उनके शवों को घर पर ही रखा।
हत्या का मकसद क्या था?
FBI की जांच में सामने आया है कि निकिता ने अपने माता-पिता की हत्या इसलिए की थी ताकि उसे 'पैसे और आजादी' मिल सके, जिससे वह डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश को अंजाम दे सके। निकिता का इरादा अमेरिकी सरकार को उखाड़ फेंकना और एक राजनीतिक क्रांति शुरू करना था।
यह भी पढ़ें-- USA में 30 दिन से ज्यादा रुके तो लग सकता है जुर्माना, ट्रंप का आदेश
क्या थी निकिता की प्लानिंग?
जांच में पता चला है कि निकिता एक 'द ऑर्डर ऑफ नाइन एंजेल्स' नाम के नियो-नाजी ग्रुप से जुड़ी थी, जिसका मकसद आतंकवाद और हिंसा को बढ़ावा देना था।
निकिता ने एक दस्तावेज भी लिखा, जिसमें उसने ट्रंप की हत्या का जिक्र किया था। उसने लिखा था, 'ट्रंप को हटाना जरूरी है, क्योंकि यह अराजकता लाएगा और क्रांति की शुरुआत होगी।' उसने अपने दस्तावेजों में एडोल्फ हिटलर की तारीफ भी की थी।
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी निकिता ने ड्रोन और विस्फोटक भी खरीदे थे और वह 'मास डिस्ट्रक्शन' करना चाहता था। उसकी योजना अमेरिका में हमला करने के बाद यूक्रेन भागने की थी।
यह भी पढ़ें-- IVF में हो गई भारी गड़बड़, महिला ने किसी ओर के बच्चे को दे दिया जन्म

निकिता पर क्या हैं आरोप?
निकिता कैसेप पर 9 गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उसपर दो लोगों की हत्या करना, लाश को छिपाना और 10 हजार डॉलर (8.6 लाख रुपये) से ज्यादा की चोरी करने के आरोप शामिल हैं। इसके साथ ही राष्ट्रपति की हत्या की साजिश रचना और मास डिस्ट्रक्शन के लिए हथियारों को इस्तेमाल करने की कोशिश करने के आरोप भी हैं। उसे इस साल फरवरी में अपने सौतेले पिता की कार चुराने और बंदूक रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
मई में होगी अगली सुनवाई
निकिता के मामले में वाउकेशा काउंटी कोर्ट में अगली सुनवाई 7 मई को होगी। यहां उस पर लगे आरोप तय किए जाएंगे। अभी फिलहाल निकिता 1 मिलियन डॉलर के बॉन्ड पर जेल में है।