logo

ट्रेंडिंग:

शादी करके लेते हैं ग्रीन कार्ड? US ने सख्त किए नियम

अमेरिकी सरकार ने शादी करके ग्रीन कार्ड लेने वालों पर नकेल कसने के लिए नियमों को सख्त कर दिया है। अब ऐसे कपल को अपनी शादी के सारे सबूत देने होंगे।

us green card

प्रतीकात्मक तस्वीर। (Photo Credit: PTI)

मेरिका में जब से डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बने हैं, तब से वीजा नियमों को और सख्त किया जा रहा है। अब अमेरिका ने फैमिली बेस्ड इमिग्रेंट वीजा के नियमों को सख्त कर दिया है। यूएस सिटीजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेस (USCIS) ने शादी के आधार पर ग्रीन कार्ड हासिल करने के नियमों को सख्त कर दिया है, ताकि फर्जी शादियों को रोका जा सके।

 

दरअसल, होता यह है कि अगर कोई विदेशी अमेरिकी व्यक्ति से शादी कर ले तो उसे ग्रीन कार्ड आसानी से मिल जाता है। इस चक्कर में बहुत से लोग फर्जी शादी कर लेते हैं।

 

इसलिए अब ऐसे मामलों में ग्रीन कार्ड को लेकर नियमों को सख्त कर दिया गया है। अगर कोई अमेरिकी नागरिक अपने विदेशी पति या पत्नी को ग्रीन कार्ड के लिए स्पॉन्सर करता है, तो उन्हें अब अपने रिश्ते की सच्चाई साबित करनी होगी। यह नियम 1 अगस्त से लागू हो गए हैं।

 

यह भी पढ़ें-- दुनिया पर टैरिफ लगाकर कितना कमा रहा है ट्रंप का अमेरिका?

अब क्या करना होगा?

कपल्स को अब अपने रिश्ते की सच्चाई साबित करने के लिए ढेर सारे डॉक्यूमेंट्स देने होंगे। अब कपल्स को साझा बैंक अकाउंट्स के दस्तावेज, फोटो, दोस्तों या परिवारों के एफिडेविट भी जमा करने होंगे। इसके अलावा, अब कपल्स को इन-पर्सन इंटरव्यू देना भी जरूरी होगा।

 

यह भी पढ़ें-- 1900 करोड़ की डील और ईरानी तेल; ट्रंप ने 6 भारतीय कंपनियों को किया बैन

क्यों लिया गया यह फैसला?

अमेरिका में ग्रीन कार्ड के जरिए स्थायी निवास पाने का एक आम तरीका है शादी के आधार पर आवेदन। कुछ लोग फर्जी शादियां करके ग्रीन कार्ड हासिल करने की कोशिश करते हैं, जिसे 'मैरिज फ्रॉड' कहा जाता है। इसे रोकने के लिए ही USCIS ने नियमों को कड़ा कर दिया है।

 

USCIS ने बताया है कि अगर जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध लगता है तो ऐसे व्यक्ति के खिलाफ डिपोर्टेशन की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap