logo

ट्रेंडिंग:

अखबार के मालिक पर बनाया कार्टून रोका तो छोड़ दी नौकरी, समझिए पूरा केस

दुनिया के मशहूर अखबार वॉशिंगटन पोस्ट में कार्टून नहीं छपने पर कार्टूनिस्ट ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया। बता दें कि वाशिंगटन पोस्ट अखबार के मालिक जेफ बेजोस हैं।

 Washington Post cartoonist resigned

कार्टूनिस्ट ऐन टेल्नेस, Image Credit: x/@Ann Telnaes

दुनिया के मशहूर अखबार वॉशिंगटन पोस्ट की एक कार्टूनिस्ट ने एक कार्टून हटवाने पर नौकरी से इस्तीफा दे दिया। कार्टूनिस्ट ऐन टेल्नेस ने वॉशिंगटन पोस्ट के मालिक जेफ बेजोस के खिलाफ एक कार्टून बनाया  जिसे अब अखबार से हटवा दिया गया। इस कदम के बाद टेल्नेस ने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया।

 

वाशिंगटन पोस्ट अखबार के कार्टूनिस्ट ऐन टेल्नेस पुलित्जर पुरस्कार विजेता हैं। वह अपने तीखे कार्टूनों के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने पहले भी ऐसे कई कार्टून बनाए हैं। अमेरिका में राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे ट्रंप और उनके भावी कार्यकाल पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कार्टून बनाया था। इसमें उन्होंने अमेजन संस्थापक और द वाशिंगटन पोस्ट के मालिक जेफ बेजोस समेत कई अन्य दिग्गजों को ट्रंप की मूर्ति के सामने घुटने टेकते हुए दर्शाया गया था।

 

 

स्वतंत्र प्रेस के लिए खतरनाक 

अपने ही मालिक के खिलाफ इतना बोल्ड कार्टून जब अखबार में नहीं छपा तो टेल्नेस ने इसे स्वतंत्र प्रेस के लिए खतरनाक बताया और अपनी नौकरी छोड़ दी। बता दें कि टेल्नेस 2008 से अखबार के साथ काम कर रही थी। टेल्नेस के कार्टून में मिकी माउस की भी घुटने टेकते हुए तस्वीर बनाई गई। मिकी माउस को एबीसी न्यूज का संदर्भ दिया था। 

 

हालांकि, द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, वाशिंगटन पोस्ट के ओपिनियन एडिटर डेविड शिपली ने कार्टून हटाने के अखबार के फैसले का बचाव किया और कहा कि वह घटनाओं की उनकी व्याख्या से असहमत हैं। हमने कार्टून के समान विषय पर एक कॉलम प्रकाशित किया था। यह एक व्यंग्य था।'

 

 

कौन हैं ऐन टेल्नेस?

वाशिंगटन पोस्ट की वेबसाइट के ऑथर पेज के मुताबिक, एन टेलनेस वाशिंगटन पोस्ट के लिए एनीमेशन, विज़ुअल, लाइव स्केच में संपादकीय कार्टून बनाती हैं। उन्होंने अपने प्रिंट कार्टून के लिए 2001 में पुलित्जर पुरस्कार जीता, 2016 के लिए नेशनल कार्टूनिस्ट सोसाइटी के रूबेन ने वर्ष के सर्वश्रेष्ठ कार्टूनिस्ट का पुरस्कार जीता और 2023 में संपादकीय कार्टूनिंग के लिए हरब्लॉक पुरस्कार जीता। 

 

टेल्नेस के काम को पेरिस, यरुशलम और लिस्बन में भी प्रदर्शित किया गया है। टेलनेस एसोसिएशन ऑफ अमेरिकन एडिटोरियल कार्टूनिस्ट की पूर्व अध्यक्ष हैं और नेशनल कार्टूनिस्ट सोसाइटी की सदस्य भी हैं।

Related Topic:#Donald Trump

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap