logo

ट्रेंडिंग:

कौन थे कैलाश कोल्ही, जिनकी हत्या पर पाकिस्तान में भड़के हैं हिंदू?

पाकिस्तान के बदिन शहर में एक हिंदू मजदूर की हत्या पर हंगामा बरपा है। हिंदू परिवारों के लोग सड़कों पर बैटकर आंदोलन कर रहे हैं।

Pakistan protest

पाकिस्तान के बदिन जिले में धरने पर बैठे लोग। Photo Credit: Socialm

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

 पाकिस्तान के सिंध प्रांत के बदिन जिले में कैलाश कोल्ही की हत्या को लेकर हंगामा बरपा है। हिंदू समुदाय इंसाफ की मांग को लेकर धरने पर बैठा है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वे यहां से हटेंगे नहीं। धरने में बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग और युवा सब शामिल हैं। 

लोग कड़कड़ाती ठंड और मुश्किल हालातों में भी डटे हुए हैं। एक्टिविस्ट शिवा कच्छी ने बताया कि कैलाश की हत्या ने पूरे इलाके में बहुत गुस्सा और दुख पैदा कर दिया है। अल्पसंख्यक समुदाय में इस हत्या को लेकर बेहद आक्रोश है। 

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह सिर्फ एक व्यक्ति की हत्या की बात नहीं है। उनका कहना है कि गरीब और कमजोर लोगों को न्याय नहीं मिलता, जबकि ताकतवर लोग बच निकलते हैं। इसी वजह से अब सड़क पर लोग उतर आए हैं। 

यह भी पढ़ें: चिनाब रतले जल-विद्युत परियोजना को अपने लिए खतरा क्यों मानता है पाकिस्तान?

कौन थे कलाश कोल्ही?

कैलाश कोल्ही सिंध प्रांत के बदिन जिले के लाशारी गांव में रहने वाले थे। कैलाश एक बड़े जमींदार सरफराज निजामानी के खेत पर काम करते थे। उन्होंने अपनी पत्नी और छोटे बच्चों के लिए खेत में ही एक छोटी-सी कच्ची झोपड़ी बना ली थी। इस बात से जमींदार इतना गुस्सा हो गया कि उसने कैलाश के सीने में दो गोलियां मार दीं। हमले के वक्त वह नशे में था। उसके साथ उसके गुर्गे भी थे।  पीड़ित परिवार क्या कह रहा है?

कैलाश के पिता चेतन कोल्ही ने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर जब वह पहुंचे तो बेटा जमीन पर गिरा हुआ था और हत्यारे बंदूक तानकर भाग गए। 

 

 

यह भी पढ़ें: 'पानी रोकोगे, हम सांसें रोक देंगे', हाफिज सईद की भाषा बोल रही PAK सेना

पुलिस क्या कह रही है?

पुलिस ने पहले वादा किया कि 24 घंटे में आरोपी को पकड़ लिया जाएगा, लेकिन कई दिन बीत गए और कुछ नहीं हुआ। अल्पसंख्यक और हिंदू समुदाय के लोग इस वारदात पर बेहद नाराज हैं। उनका कहना है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की जान की कोई कीमत नहीं है। 

कब से धरने पर बैठे हैं लोग?

बदिन जिले में 8 जनवरी से ही लोग सड़क पर बैठे हैं। लोगों ने थार कोल रोड और बदिन-हैदराबाद हाईवे ब्लॉक कर दिया है। लोग भूखे-प्यासे हैं, कड़ाके की ठंड में अपनी जगह से हटने के लिए तैयार नहीं हैं। लोगों की मांग है हत्यारों को जल्द पकड़ लिया जाए। 

ऐतिहासिक है पाकिस्तान का यह आंदोलन

सामाजिक कार्यकर्ता शिवा कच्छी ने इसे ऐतिहासिक बताया है। पाकिस्तान की कुछ स्थानीय पार्टियां और हिंदू संगठन भी साथ आए हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि गरीबों, मजदूरों और अल्पसंख्यकों पर होने वाले जुल्म के खिलाफ लोगों का गुस्सा है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी सरफराज निजामानी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।  

 

Related Topic:#Pakistan News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap