अमेरिका में अब नए सिक्के नहीं दिखेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्रेजरी विभाग को आदेश दिया है कि अब नए सिक्कों की ढुलाई न हो। उन्होंने कहा है कि सिक्के तैयार करने में लागत बहुत आती है, इसकी जरूरत नहीं है, यह बेकार है और इसे बंद कर दिया जाए।
अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना है कि सिक्कों पर बहुत ज्यादा रकम खर्च होती है। इसकी लागत, इसकी कीमत से कहीं ज्यादा पड़ती है। यह बेतुका और बेकार है। डोनाल्ड ट्रम्प, सरकारी विभागों के खर्च को कम करना चाहते हैं। उन्होंने इसकी जिम्मेदारी भी अरबपति एलन मस्क को दी है।
ट्रम्प ने क्यों लगाई नए सिक्कों की ढुलाई पर रोक?
डोनाल्ड ट्रम्प ने नए सिक्के ढालने पर रोक लगाते हुए X पर लिखा, 'एक अरसे से अमेरिका सिक्के बना रहा है। इसी लागत 2 सेंट से भी ज्यादा पड़ती है। यह बहुत बेकार है। मैंने अपने अमेरिकी ट्रेजरी सचिव को नए सिक्कों की ढुलाई रोकने के निर्देश दिए हैं।'
यह भी पढ़ें: अमित शाह से मुलाकात फिर इस्तीफा, कैसे बैकफुट पर आए CM बीरेन सिंह?
डोनाल्ड ट्रम्प ने क्यों लिया है ये फैसला?
डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रशासनिक लागत में कटौती का प्लान तैयार किया है। उनके प्रशासन के सामने चुनौती है कि संघीय कर्मचारियो की संख्या कम की जाए, जिससे प्रशासन पर कम पैसे खर्च करने पड़ें। उनका कहना है कि देश के बजट का एक पैसा भी इन पर खर्च नहीं होना चाहिए।
मस्क दे रहे हैं ट्रम्प का साथ
एलन मस्क, सरकारी खर्च में कटोती करने का पूरा खाका तैयार कर रहे हैं। वह डोनाल्ड ट्रम्प के महत्वाकांक्षी मिशनों को पूरा करा रहे हैं। एलन मस्क की अध्यक्षता वाले डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नेंस एफिशिएंसी(DOGE) का कहना है कि अमेरिका के ट्रेजरी विभाग में कुछ वित्तीय धांधलियां हुई हैं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में ओवैसी फैक्टर, सीट 0 लेकिन असर बड़ा, कैसे किया खेल?
एलन मस्क के विभाग का कहना है कि कई लोगों ने पेमेंट नहीं किया है, कुछ जांचों को पूरा नहीं किया गया। यह अभी तक साफ नहीं हो सका है कि एलन मस्क किस संदर्भ में यह बातें कह रहे थे। DOGE का कहना है कि जितना सरकार ने आंकलन किया था, अमेरिका पर उससे कम ही कर्ज है।