logo

ट्रेंडिंग:

फिलिस्तीनी राष्ट्रपति की 'चाबी' पर क्यों भड़का इजरायल?

फिलिस्तीनी राष्ट्रपति के जैकेट पर बनी चाबी पर इजरायल भड़क गया। उसने इसे अपने अस्तित्व का खतरा तक बता दिया। फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास कई मौकों पर चाबी अपने कोट पर लगा चुके हैं।

Mahmoud Abbas.

फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास। ( Photo Credit: FB/Mahmoud Abbas)

फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने गुरुवार को एक रिकॉर्डेड वीडियो के माध्यम से संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया। उनके भाषण से अधिक चर्चा उनके कोट पर लगे छोटे लैपल पिन की रही। इसमें एक छोटी चाबी बनी थी। इजरायल ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई। बता दें कि 1948 में जबरन विस्थापित होने वाले फिलिस्तीनियों ने अपने घर की चाबियां इस उम्मीद से रखी थीं कि जब उनकी घर वापसी होगी तो उनके मकान सही सलामत मिलेंगे, लेकिन उनका यह सपना कभी नहीं पूरा हुआ। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने चाबी अपने कोट में लगाई हो। साल 2023 से अब तक वह हर सार्वजनकि कार्यक्रम में चाबी अपने कोट पर लगा चुके हैं।

 

फिलिस्तीन के लोग चाबी को अपनी जमीन पर वापसी का अधिकार मानते हैं। यह चाबी 1948 में व्यापक विस्थापन और उसमें जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि का प्रतीक भी है। 1947-49 तक बड़ी संख्या में फिलिस्तीनियों ने अपने घरों से पलायन किया था। उनके वंशज दोबारा फिलिस्तीन लौटने की इच्छा के प्रतीक के तौर पर आज भी चाबी पहनते हैं। 

 

यह भी पढ़ें: विदेश से चंदा लेने के लिए नियम क्या हैं? सोनम वांगचुक कैसे फंस गए

चाबी को कैसे देखता है इजरायल? 

इजरायल चाबी को अलग नजरिये से देखता है। उनका मानना है कि यह उसके विनाश का प्रतीक है। इजरायल का कहना है कि अगर बड़ी संख्या में फिलिस्तीनियों को लौटने की इजाजत दी गई तो यहूदियों के अस्तित्व पर संकट मंडरा सकता है। तभी तो इजरायल के विदेश मंत्रालय ने लिखा, यह इशारा इजराइल को नष्ट करने की इच्छा को दर्शाता है। मंत्रालय ने लिखा, 'हमास ने 7 अक्टूबर के नरसंहार को 'अल-अक्सा बाढ़' कहा था। अब्बास दो राज्यों की आड़ में अपनी बाढ़ चाहता है। 1948 में इजरायल छोड़ने वाले अरबों के लाखों वंशजों को इजरायल में धकेल दिया गया ताकि एकमात्र यहूदी राज्य को मिटाया जा सके।'

 

यह भी पढ़ें: ट्रंप ने दवाओं पर लगाया 100% टैरिफ, भारत पर होगा बड़ा असर

अब्बास को तुरंत गिरफ्तार करता: इजरायली मंत्री

संयुक्त राष्ट्र में फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने 7 अक्तूबर को इजरायल पर हमास के हमले की निंदा की। उन्होंने हमास से हथियारों को त्यागने की अपील की। दूसरी तरफ इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन ग्वीर ने अब्बास को गिरफ्तार करने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि अगर मैं  प्रधानमंत्री होता तो अब्बास की तत्काल गिरफ्तारी का आदेश देता।

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap