दुनिया पर टैरिफ लगाने के साथ-साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आजकल हॉलीवुड एक्ट्रेस सिडनी स्वीनी की तारीफों में लगे हैं। उन्होंने स्वीनी के अमेरिकन ईगल नाम की कंपनी के जींस के प्रचार को हॉटेस्ट बताया है। ट्रंप ने यह बयान सिडनी के उस प्रचार पर दिया है, जिसे लोग नस्लभेदी बता रहे हैं। ट्रंप ने उसी प्रचार की तारीफ में कहा कि अगर सिडनी स्वीनी एक रजिस्टर्ड रिपब्लिकन हैं तो मुझे लगता है कि उनका विज्ञापन शानदार है।
द गार्जियन के मुताबिक, रिकॉर्ड से पता चला है कि स्वीनी ने फ्लोरिडा कीज़ में एक रिजॉर्ट खरीदने के तुरंत बाद 14 जून, 2024 को फ्लोरिडा में वोटिंग के लिए रिपब्लिकन के तौर पर पंजीकरण कराया था। वहीं, स्वीनी के समर्थन में दिए ट्रंप के बयान के तुरंत बाद, अमेरिकन ईगल कंपनी के शेयरों में उछाल दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें: पूरे गाजा पर कब्जा करेगा इजरायल, बड़े मिलिट्री ऑपरेशन की तैयारी
क्या है पूरा मामला?
अमेरिकन ईगल नाम की एक कंपनी ने 23 जुलाई को एक विज्ञापन रिलीज किया था। इसमें लिखा था, 'सिडनी स्वीनी के जींस काफी अच्छे हैं। ये विज्ञापन सोशल मीडिया से लेकर दुकानों और टेलीविजन हर जगह दिखाया गया। इसमें शब्दों से खेलेते हुए जीन और जींस में संबंध दिखाने की कोशिश की थी। इसमें कहा गया था कि ब्लोंड बाल, नीली आंखों वाली स्वीनी के जींस महान हैं।
विज्ञापन के वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है, 'जीन माता-पिता से संतानों में जाते हैं, जो अक्सर बालों के रंग, व्यक्तित्व और यहां तक कि आंखों के रंग जैसे गुणों को तय करते हैं, मेरी जींस नीली है।' इसमें जींस को जेनेटिक्स से जोड़ा गया है, जिससे इसकी आलोचना शुरू हो गई। लोगों ने कहा कि स्वीनी के विज्ञापन के जरिए किसी एक नस्ल के लोगों को महान दिखाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: 'जिंदगी बर्बाद कर दी', पुतिन की कथित बेटी ऐसा क्यों कह रही?
कंपनी और स्वीनी ने क्या सफाई दी?
विज्ञापन पर हो रही आलोचनाओं पर स्वीनी ने अब तक कुछ नहीं कहा है। वहीं कंपनी ने अपनी सफाई में एक बयान जारी किया। इसमें कहा गया है कि उनके विज्ञापन में सिर्फ जींस की बात की जा रही थी ना कि जेनेटिक्स की । इसके बाद कंपनी ने लिखा, 'हर जींस, हर स्टोरी' यानी उसकी जींस और उसकी कहानी। कंपनी का कहना है कि हम किसी भी तरह से कोंफिडेंस में हमारी जींस पहनने वाले लोगों को सेलिब्रेट करते रहेंगे।
BBC के मुताबिक कंपनी ने इस विज्ञापन के जरिए वह हासिल कर लिया जो हर कंपनी चाहती है। वो है, सोशल मीडिया शेयरिंग। विवाद के बाद कंपनी के विज्ञापन को खूब शेयर किया गया है। कंपनी को विज्ञापन बनाने में लगी कीमत से 10 से 20 गुना ज्यादा फायदा हुआ है।