logo

ट्रेंडिंग:

सर्दी में ठंडा या गर्म, कौन सा पानी पीना चाहिए? डॉक्टर से समझें

पानी हमारे शरीर के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। क्या आप जानते हैं कि सर्दी में ठंडा या गर्म पानी में से कौन सा ज्यादा फायदेमंद होता है?

drinking water

प्रतीकात्मक तस्वीर, Photo credit: Freepik

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

हमारा शरीर 70% पानी से बना है। पानी में कई प्रकार के विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं। पानी हमें तरोताजा रखता है। साथ ही मेटाबॉल्जिम को बूस्ट करने का काम करता है। पानी की कमी की वजह से पाचन तंत्र और किडनी पर असर पड़ता है। इसलिए पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं। खासतौर से सर्दियों में प्यास लगती नहीं है जिसकी वजह से शरीर में पानी की कमी होती है।

 

कुछ लोग सर्दी में गर्म पानी पीते हैं। कुछ लोग ठंडा पानी पीते हैं। ऐसे में मन में सवाल उठता है कि कौन सा पानी सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद है? इस बारे में हमने न्यूट्रीप्लस की डायरेक्टर और सीनियर क्लीनिकल न्यूट्रिशनिस्ट डॉक्टर अंजलि फाटक से बात की।

 

यह भी पढ़ें- फर्श पर नंगे पैर चलने से पूरी बॉडी में लगती है ठंड, समझें पूरा मैकेनिज्म

एक व्यक्ति को कितना पानी पीना चाहिए?

हर व्यक्ति को दिनभर में 2–2.5 लीटर (8–10 गिलास) पानी पीना चाहिए। यह मात्रा उम्र, वजन, काम और सेहत के अनुसार थोड़ी कमज्यादा हो सकती है।

 

अलग-अलग लोगों के लिए

 

महिलाएं: 2–2.3 लीटर

पुरुष: 2.5–3 लीटर

वजन कम करने वाले: वजन (kg) × 30 ml

ज्यादा चलने-फिरने / एक्सरसाइज करने वाले: +500 ml

सर्दी में पानी की कमी को कैसे पूरा करें?

गुनगुना पानी

हर्बल चाय (अदरक, तुलसी, दालचीनी)

सूप (सब्ज़ी / दाल)

छाछ (अगर सूट करे)

गुनगुना नींबू पानी

 

ध्यान रखें: चाय-कॉफी पानी का पूरा विकल्प नहीं होती।

कम पानी पीने के संकेत

होंठ सूखना

सिरदर्द

कब्ज

पेशाब का गाढ़ा पीला रंग

थकान

 

हर 1–1.5 घंटे में थोड़ा-थोड़ा पानी पिएं, प्यास लगने का इंतजार न करें।

 

यह भी पढ़ें- फर्श पर नंगे पैर चलने से पूरी बॉडी में लगती है ठंड, समझें पूरा मैकेनिज्म

गर्म या ठंडा, कौन सा पानी बेहतर है?

सर्दियों में गुनगुना पानी पीना बेहतर माना जाता है। गुनगुना पानी शरीर को गर्म रखता और ठंड से बचाता है। साथ ही यह आपके पाचन तंत्र को भी मजबूत रखता है। आपको अपने सुबह की शुरुआत गुनगुने पानी के साथ करनी चाहिए। ठंडा पानी पीने से गले में खराश, सर्दी और जुकाम की समस्या बढ़ सकती है।

 

Related Topic:#Detox Water

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap