नए साल पर लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने के लिए मनाली, शिमला, मथुरा, जम्मू-कश्मीर समेत विभिन्न जगहों पर जाते हैं। इस वजह से सभी पर्यटन वाली जगहों पर बहुत भीड़ रहती है। इस भीड़ से बचने के लिए कई लोग घर पर ही परिवार संग न्यू ईयर सेलिब्रेट करते हैं।
अगर आप घर में नए साल के दिन बोर हो रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां पर परिवार के साथ घूमने जा सकते हैं। अपने न्यू ईयर को परिवार के साथ यादगार बना सकते हैं। इन जगहों पर आप शॉपिंग से लेकर लाइव म्यूजिक तक का लुत्फ उठा सकते हैं। आइए बिना देर किए इन जगहों के बारे में जानते हैं।
यह भी पढ़ें- माइग्रेन से बचना है? गंगाराम अस्पताल के डॉक्टर ने बताए बचने के 7 तरीके
नए साल के दिन घूमने जाएं ये जगहें
कनॉट प्लेस
दिल्ली का सबसे पॉपुलर स्पॉट कनॉट प्लेस है। यहां पर आप परिवार और दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं। यहां पर कई रेस्टोरेंट्स और बार हैं जहां पर पार्टी कर सकते हैं। कनॉट प्लेस में मार्केट भी लगती है जहां आप चाहे तो शॉपिंग भी कर सकते हैं।

मजनू का टीला
मजनू का टीला घूमने के लिए अच्छी जगह है। यहां पर आपको तिब्बती संस्कृति देखने को मिलेगी। यह जगह बहुत ही बजट फ्रेंडली है। यहां पर मुख्य रूप से रेस्टोरेंट्स है जहां पर आपको स्वादिष्ट मोमोज और थुक्पा जैसे व्यंजन आसानी से मिल जाएंगे।
अक्षरधाम मंदिर
अक्षरधाम मंदिर दिल्ली की पॉपुलर जगहों में से एक हैं। अगर आप परिवार के साथ नए साल पर मंदिर जाना चाहते हैं तो अक्षरधाम परफेक्ट ऑप्शन है। यहां पर शाम के समय में लाइटिंग शो भी होता है। 
यह भी पढ़ें- कभी-कभी पीते हैं शराब? लिवर सिरोसिस हो सकता है, रेडियोलॉजिस्ट ने सबूत दिया
सुंदर नर्सरी
न्यू ईयर पर परिवार के साथ सुंदर नर्सरी जा सकते हैं। यहां की हरियाली आपको सुकून देगी। अगर आप नेचर लवर हैं तो यह जगह आपके लिए अच्छा ऑप्शन है।
इंडिया गेट
नए साल पर परिवार संग इंडिया गेट जा सकते हैं। यहां पर शाम के समय में लाइटिंग शो हाता है। आप चाहे तो परिवार के साथ पिकनिक भी मना सकते हैं। आप यहां पर बोटिंग भी कर सकते हैं।