सर्दी को मौसम में महिलाएं अपने आउटफिट का खास ध्यान रखती हैं। लड़कियां उन कपड़ों को पहनना पसंद करती हैं जिसमें वे स्टाइलिश दिखे। अगर आप भी अपने कॉलेज या ऑफिस में कुछ स्टाइलिश और अट्रैक्टिव पहनना चाहती हैं तो कश्मीरी फिरन अच्छा ऑप्शन है।
इन दिनों खासतौर से दिल्ली और मुंबई में फिरन वाली कुर्ती का ट्रेंड छाया हुआ है। ये कुर्तियां पहनने में गर्म होती है और लुक भी स्टाइलिश भी लगता है। अगर आप कॉलेज या ऑफिस जानने वाली हैं तो आपके लिए अच्छा पहनना हो सकता है।
यह भी पढ़ें- सर्दियों के कपड़े खरीदने हैं? दिल्ली के इन मार्केट में सस्ते में बन जाएगा काम
फ्लोरल डिजाइन
अगर आप लंबे समय से कश्मीरी कुर्ती खरीदने की सोच रही हैं तो फ्लोरल डिजाइन अच्छा ऑप्शन हो सकता है। आपको मार्केट में अलग-अलग पैटर्न और डिजाइन में कुर्ती मिल जाएगी। इस समय फ्लोरल डिजाइन ट्रेंड में है।

काफ्तान स्टाइल कुर्ती
अगर आप रोजाना ऑफिस या कॉलेज जाती हैं तो काफ्तान स्टाइल कुर्ती खरीद सकती है। यह आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा। यह आउटफिट अभी काफी चलन में है और पहनने में बहुत कंफर्टेबल है। अच्छी क्वॉलिटी के काफ्तान की कीमत 1200 से 1500 रुपये के बीच में शुरू होती है।

ऊनी डिजाइन फिरन
अगर आपको कुछ क्लासी और एलिगेंट पहनना है तो कश्मीरी ऊनी फिरन पहनें। यह कुर्ता आपको रॉयल लुक देगा। आप इसे विभिन्न पैटर्न में खरीद सकती हैं।

यह भी पढ़ें- शादी सीजन में ऐसे पहनें कपड़े, नहीं पड़ेगी शॉल और स्वेटर लेने की जरूरत
फिरन की कितनी कीमत है?
सर्दियों में फिरन की डिमांड बढ़ जाती है। यह आपको साधारण कॉटन या ऊनी फैब्रिक में मिल जाता है। फिरन की कीमत कढ़ाई और क्वॉलिटी पर निर्भर करता है। आप इस आउटफिट को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों से खरीद सकते हैं।