लॉस एंजेलिस में पहली बार स्पर्म रेस के कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। ये सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है क्योंकि अक्सर हमने इन चीजों को साइंस फिक्शन फिल्मों में देखा है। ये कोई मजाक नहीं है बल्कि हकीकत में ऐसा होने जा रहा है। इसे किसी भी तरह का स्टंट मानना जल्दबाजी होगी क्योंकि ये मुकाबला माइक्रोस्कोपिक लेवल पर होगा।
इस आयोजन का लक्षय पुरुष प्रजनन के प्रति जागरूकता फैलाना है। इस स्पर्म रेस के जरिए पुरुषों के स्वास्थ्य, उनकी फर्टिलिटी और जीवनशैली से जुड़ी बातों को दिलचस्प अंदाज में सामने लाया जाएगा। इस स्पर्म रेस का आयोजन स्टार्टअप कंपनी स्पर्म रेसिंग करेगी।
ये भी पढ़ें- आम नहीं है खांसी और सांस फूलने की बीमारी, जरा सी चूक जानलेवा हो जाएगी
कब होगा स्पर्म रेसिंग का कार्यक्रम
यह आयोजन 25 अप्रैल को हॉलीवुड पैलेडियम में होगा जिसमें करीब 1000 लोग शामिल होंगे। इस रेस के एथलीट्स (स्पर्म) दर्शकों को दिखाई नहीं देंगे लेकिन स्टार्टअप कंपनी ने इस रेस से दर्शकों को जोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। रेस को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि दर्शक तकनीक की मदद से स्पर्म की गति, दिशा और प्रदर्शन का अनुभव कर सकेंगे।
स्पर्म रेसिंग के मुकाबले में हाई रिजॉल्यूशन कैमरे और माइक्रोस्कोपिक रेस ट्रैक का इस्तेमाल किया जाएगा जो ह्यूमन रिप्रोडक्टिव सिस्टम की नकल करता है। यह रेस रियल टाइम में आयोजित की जाएगी। स्टार्टअप कंपनी इसे एक बड़े इवेंट की तरह कवर करेगा जिसमें प्रेस कॉन्फ्रेंस, लाइव कॉमेंट्री और यहां तक की बेटिंग भी शामिल होगी। इस स्टार्टअप ने 1 मिलियन डॉलर का फंड जुटा लिया है।
ये भी पढ़ें- नॉनस्टिक कुकवेयर से रिफाइंड ऑयल तक, इन चीजों से हो सकता है कैंसर!
खराब लाइफस्टाइल से स्पर्म काउंट पर पड़ता है असर
कई लोगों को ऐसा लग सकता है कि यह क्या मजाक है लेकिन इसके पीछ बहुत बड़ी वजह है। इस इवेंट का आयोजन मुख्य रूप से मेल में कम होती फर्टिलिटी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए किया गया है। स्टडी में पाया गया कि पिछले 50 सालों में विश्वभर में स्पर्म काउंट की संख्या में 50 % से अधिक की गिरावट आई है। स्पर्म रेसिंग जैसे इवेंट का मकसद लोगों को इन मुद्दों पर ध्यान खींचना है। तनाव, खराब खानपान और धूम्रपान की आदतों की वजह से स्पर्म की क्वॉलिटी पर असर पड़ता है।