पुस्तक प्रेमियों के लिए दिल्ली में वर्ल्ड बुक फेयर की शुरुआत हो रही है। इस बार का वर्ल्ड बुक फेयर लोगों के लिए बहुत खास होने वाला है। यह मेला 10 जनवरी से शुरू हो रहा है जो 18 जनवरी तक चलेगा। यहां पर आपको भारतीय और अंतरराष्ट्रीय प्रकाशन की किताबें आसानी से मिल जाएंगी।
पहली बार वर्ल्ड बुक फेयर पूरी तरह से फ्री होने वाला है। इसका मतलब है कि आपको एंट्री टिकट खरीदने की जरूरत नहीं है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आए।
यह भी पढ़ें- क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर स्टाइल में हैं 'बॉस लेडी', ऑफिस के लिए ट्राई करें ये लुक
वर्ल्ड बुक फेयर में क्या कुछ होगा खास?
मेले में विभिन्न भाषाओं के 1000 प्रकाशक हिस्सा ले रहे हैं और करीब 3000 स्टॉल पाठकों के लिए लगाए गए हैं। इस बार की थीम सेना के इतिहास पर आधारित है। मेले में थलसेना, नौसेना और वायुसेना से शीर्ष अधिकारी भी शिरकत करेंगे। इस बार 11 देशों के विश्व पुस्तक मेलों के निदेशक भी दिल्ली पहुंचेंगे। इसमें कुल 30 देश भाग ले रहे हैं। कतर को गेस्ट ऑफ ऑनर का दर्जा दिया जाएगा जबकि स्पेन को फेकस कंट्री के रूप में चुना गया है।
इसके अलावा बच्चों के लिए भी खास सेक्शन बनाया गया है जिसे किड्स एक्सप्रेस नाम दिया गया है। इस विभाग में बच्चों के लिए सिर्फ किताबें ही नहीं रचनात्मक गतिविधियों और संवाद सत्रों का भी आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- नए साल पर बोर हो रहे हैं? फैमिली और दोस्तों के साथ घूम आएं ये जगहें
कहां पर लगा है मेला?
वर्ल्ड बुक फेयर दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडप में लगा हुआ है। यहां के हॉल 2 से हॉल 6 तक में बुक फेयर लगा हुआ है।
टाइमिंग
आप बुक फेयर में सुबह 11 बजे से एंट्री कर सकते हैं और शाम के 8 बजे तक रह सकते हैं। यह मेला 9 दिनों तक चलेगा। इस मेले का आयोजन नेशनल बुक ट्रस्ट (NBT) ने करवाया है। रिपोर्ट के मुताबिक मेले का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे लेकिन उसकी टाइमिंग की अभी जानकारी नहीं दी गई है। इस मेले का पुस्तकों प्रेमियों का साल भर इंतजार रहता है।