शादी और कत्ल, 5 मामले में जिनमें बीवियों पर लगा पति की हत्या का आरोप
हाल ही में ऐसे तमाम मामले सामने आए हैं जिसमें बीवियों पर अपने पतियों की हत्या का आरोप लगा। इस लेख में खबरगांव आपको ऐसे ही 5 मामलों के बारे में बता रहा है।

Photo Credit: Khabargaon
देश में हाल के दिनों में कई ऐसे हाई-प्रोफाइल मर्डर केस सामने आए हैं, जिन्होंने सभी को झकझोर कर रख दिया। इनमें से कई मामलों में पत्नियों पर अपने पति की हत्या का आरोप लगा, जिसने न केवल मीडिया का ध्यान खींचा बल्कि लोगों में परिवार और पति-पत्नी के रिश्ते को लेकर एक बहस भी छेड़ दी। हाल ही में आए राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के मामले ने फिर एक बार सुर्खियां बटोरीं। राजा और सोनम हनीमून के लिए मेघालय के शिलांग गए हुए थे जहां पर राजा की हत्या हो गई और सोनम लापता हो गई। ऐसे में लोगों का शक था कि या तो किसी ने राजा की हत्या करके सोनम को किडनैप कर लिया और या तो दोनों की हत्या कर दी गई लेकिन सोनम की बॉडी गायब कर दी गई। कुल मिलाकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन इसी बीच सोमवार को खबर आई कि पति राजा की हत्या में खुद सोनम का हाथ है।
मई 2025 में शादी के बाद हनीमून के लिए शिलांग गए राजा की लाश एक गहरी खाई में मिली थी और पुलिस ने सोनम पर चार किराए के हत्यारों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया। इस मामले ने देशभर में हलचल मचा दी, क्योंकि शादी के कुछ ही दिन बाद इतनी क्रूरता से हत्या की कहानी ने सबको हैरान कर दिया। इसी तरह, कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या का मामला भी सुर्खियों में रहा, जहां उनकी पत्नी पल्लवी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया। ये मामले न केवल अपराध की गंभीरता को दर्शाते हैं, बल्कि रिश्तों में विश्वासघात, लव अफेयर और आर्थिक विवाद जैसे मुद्दों को भी उजागर करते हैं।
यह भी पढ़ेंः राजा रघुवंशी हत्याकांड: कौन है राज कुशवाह जिस पर जा रही शक की सुई?
खबरगांव आपको ऐसे ही पांच हालिया मामलों के बारे में बता रहा है जिसमें पत्नियों के ऊपर अपने पतियों की हत्या का आरोप लगा।
मेरठ मर्डर केस
मेरठ में मार्च 2025 में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया। इस मामले में सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उनके प्रेमी साहिल शुक्ला पर सौरभ की बेरहमी से हत्या का आरोप है। सौरभ और मुस्कान ने 2016 में लव मैरिज किया था और उनकी एक बेटी पीहू (2019) है।
सौरभ मर्चेंट नेवी में काम करते थे और लंदन में रहते थे। 2021 में सौरभ को मुस्कान के साहिल के साथ लव अफेयर का पता चला, जिसके बाद दोनों के बीच तलाक की नौबत आ गई। 3 मार्च 2025 को मुस्कान और साहिल ने सौरभ की हत्या कर दी।
उन्होंने शव को 15 टुकड़ों में काटकर नीले ड्रम में सीमेंट से सील कर दिया। हत्या की साजिश नवंबर 2024 से बन रही थी। मुस्कान ने स्नैपचैट पर फर्जी अकाउंट बनाकर साहिल को हत्या के लिए उकसाया। दोनों नशे के आदी थे और हत्या के बाद कसोल (हिमाचल) घूमने चले गए। सौरभ के लापता होने की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और मुस्कान के कबूलनामे से हत्या का खुलासा हुआ।
मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया। मुस्कान के माता-पिता ने बेटी के खिलाफ फांसी की मांग की।
कर्नाटक पूर्व-डीजीपी मर्डर केस
कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या का मामला अप्रैल 2025 में बेंगलुरु में सुर्खियों में छाया रहा। यह हाई-प्रोफाइल केस इसलिए चर्चा में रहा क्योंकि इसमें एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की पत्नी पर हत्या का आरोप लगा।
ओम प्रकाश की पत्नी पल्लवी को बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट स्थित उनके घर में हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इस मामले की शिकायत ओम प्रकाश के बेटे कार्तिकेश ने की, जिसमें उन्होंने अपनी मां पल्लवी और बहन कृति पर हत्या का आरोप लगाया।
पुलिस के अनुसार, पल्लवी और ओम के बीच लंबे समय से घरेलू विवाद चल रहा था। अप्रैल 2025 में एक झगड़े के दौरान पल्लवी ने कथित तौर पर ओम के चेहरे पर मिर्च पाउडर डाला और फिर चाकू व बोतल से उन पर हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई।
हालांकि, पूर्व डीजीपी की पत्नी पल्लवी ने पुलिस पूछताछ में कहा कि उनके साथ घरेलू हिंसा की जाती थी जिसकी वजह से उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। पुलिस इस दावे की गहराई से जांच कर रही है।
सीसीटीवी फुटेज और फोरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर पल्लवी को गिरफ्तार किया गया, जबकि उनकी बेटी कृति के इस मामले में भागीदार होने की जा जारी है।
भिवानी यूट्यूबर मर्डर केस
हरियाणा के भिवानी में मार्च 2025 में एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जिसमें यूट्यूबर रवीना पर अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति प्रवीण की हत्या का आरोप लगा। यह मामला इसलिए चर्चा में रहा क्योंकि रवीना एक जानी-मानी यूट्यूबर थीं। 25 मार्च 2025 को प्रवीण ने रवीना और उसके प्रेमी सुरेश को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया, जिसके बाद दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ।
उसी रात रवीना और सुरेश ने मिलकर प्रवीण का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद, दोनों ने प्रवीण के शव को मोटरसाइकिल पर ले जाकर भिवानी में रोड के पास एक नाले में फेंक दिया। पुलिस को इस मामले की जानकारी तब मिली जब प्रवीण के लापता होने की शिकायत दर्ज की गई।
जांच के दौरान पुलिस ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें रवीना और एक व्यक्ति (संभवतः सुरेश) को शव के साथ मोटरसाइकिल पर जाते देखा गया। पूछताछ में रवीना ने हत्या की बात कबूल कर ली।
उत्तर प्रदेश कॉन्ट्रैक्ट किलर केस
उत्तर प्रदेश के औरैया में मार्च 2025 में एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जिसमें एक महिला प्रगति यादव ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति दिलीप यादव को मारने के लिए कॉन्टैक्ट किलर रामजी चौधरी को सुपारी दी। इसके लिए दोनों ने हत्यारे को 2 लाख रुपये देकर महिला के पति दिलीप की हत्या करवाई। महिला की शादी के बाद उसके प्रेमी के साथ मुलाकातें बंद हो गई थीं, जिसके चलते उसने दिलीप को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
पुलिस के अनुसार, रामजी चौधरी और उसके साथियों ने दिलीप को एक सुनसान खेत में ले जाकर पहले बेरहमी से पीटा और फिर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या की योजना इतनी सुनियोजित थी कि पुलिस को शुरुआत में सुराग मिलना मुश्किल था। हालांकि, सीसीटीवी फुटेज ने जांच में अहम भूमिका निभाई, जिसके आधार पर पुलिस ने तीनों मुख्य आरोपियों—महिला, उसके प्रेमी और रामजी चौधरी—को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड और 3,000 रुपये बरामद किए।
यह भी पढ़ें-- सोनम पर भरोसा, CBI जांच की मांग, राजा रघुवंशी केस में कौन, क्या बोला?
जयपुर मर्डर केस
जयपुर के मुहाना क्षेत्र में मार्च 2025 में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया, जिसमें गोपाली देवी और उनके प्रेमी दीनदयाल कुशवाहा पर गोपाली के पति धन्नालाल सैनी की हत्या का आरोप लगा। धन्नालाल सब्जी बेचते थे।
गोपाली का दीनदयाल के साथ पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 15 मार्च 2025 को धन्नालाल ने दीनदयाल की दुकान पर गोपाली को देख लिया, जिसके बाद दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ। इसके बाद गोपाली और दीनदयाल ने धन्नालाल को दूसरी दुकान पर बुलाया, जहां लोहे की रॉड से सिर पर वार कर उनकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद, दोनों ने शव को एक बोरे में पैक किया और मोटरसाइकिल पर ले जाकर भैरूजी मंदिर के पास जंगल में जला दिया। सीसीटीवी फुटेज में दोनों को शव के साथ मोटरसाइकिल पर शहर के व्यस्त बाजार से गुजरते देखा गया। पूछताछ में गोपाली ने प्रेम प्रसंग और हत्या की बात कबूल कर ली। इससे पहले कि दोनों फरार हो पाते पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap