logo

ट्रेंडिंग:

नंदी से लेना था पैसा, नंदू के घर पहुंचा तो बैंककर्मी की हुई पिटाई

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में गलत पहचान के कारण एक बैंक कर्मचारी की पिटाई का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

Man beaten

पिटाई की प्रतीकात्मक तस्वीर। AI Generated

कर्ज वसूली करने पहुंचे एक बैंक कर्मचारी की पिटाई का मामला सामने आया है। व्यक्ति ने न केवल पीटा, बल्कि अपने पालतू कुत्ते से कटवाया भी। पुलिस ने बैंक कर्मचारी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। गलत पहचान की वजह से बैंककर्मी की पिटाई मामला खूब चर्चा में है। मामला तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद का है। यहां के मधुरा नगर थाना अंतर्गत जवाहर नगर में शाम को एक बैंक कर्मचारी कर्ज की वसूली करने पहुंचा। मगर एक किरायेदार ने उसको गलत शख्स तक पहुंचा दिया और वह व्यक्ति कर्ज की बात सुनकर भड़क उठा।


गलत पहचान ने जोखिम में डाला

39 साल के सत्यनारायण आरबीएल बैंक में कार्यरत हैं। वे जवाहर नगर में रहने वाले अपने ग्राहक के पास कर्ज वसूली करने पहुंचे थे। उन्होंने बी नंदीवर्धन राव के बारे में पूछा। पुलिस के मुताबिक नंदीवर्धन पर क्रेडिट कार्ड का 2 लाख रुपये बकाया है। इसे ही वसूलने सत्यनारायण पहुंचे थे। ग्राहक के बारे में जानकारी नहीं मिलने पर आसपास के लोगों से पूछा तो एक किरायेदार ने अन्य शख्स के बारे में जानकारी दी कि वह पहली मंजिल में रहता है। इस शख्स का नाम नंदू है। नंदी और नंदू के नाम से ही गफलत पैदा हो गई।

 

यह भी पढ़ें: 'हमें कितने विमान खोने पड़े', राहुल गांधी ने सरकार से पूछा

 

कर्ज की बात कहने पर भड़का शख्स


किरायेदार से जानकारी मिलने पर सत्यनारायण पहली मंजिल पहुंचा, मगर घरवालों ने बताया कि वे घर मौजूद नहीं है। उधर, घरवालों ने नंदू से बताया कि कोई बैंक कर्मचारी आया था। उसका कहना है कि आपके ऊपर क्रेडिट कार्ड का बकाया है। नंदू इससे भड़क उठा। जब सत्यनारायण नीचे उतरने लगा तो उसकी मुलाकात नंदू उर्फ शेखर से हो गई। यहां नंदू  ने बैंक कर्मचारी की पिटाई शुरू कर दी। आरोप है कि कुत्ते से कटवाया भी।

 

यह भी पढ़ें: ड्रोन युद्ध में भारत कहां, कैसी है तैयारी; हमले पर बचाव कैसे होगा?

 

पुलिस ने दर्ज की शिकायत

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक थाने के उपनिरीक्षक एसएनजी अविनाश बाबू ने बताया कि आधारहीन आरोप से नाराज होकर शेखर बैंक अधिकारी से भिड़ गया था। सत्यनारायण ने पुलिस  के पास शिकायत दर्ज कराई है। इसमें आरोप लगाया कि शेखर ने दो बार थप्पड़ मारा, फोन भी तोड़ा। इसके बाद अपने कुत्ते को भी छोड़ दिया। उसके रोटवीलर कुत्ते ने बाएं पैर में काट लिया है। 

 

पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह गलत पहचान का मामला है। बैंक अधिकारी किसी और को ढूंढ रहा था, लेकिन गलती से शेखर के पास पहुंच गया। कुत्ते को बांधा नहीं गया था। कुत्ते के काटने की बात शेखर ने भी मान ली है। बैंक कर्मचारी को टीका लगाया गया है। उसकी शिकायत पर आरोपी नंदू उर्फ शेखर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।  

 

Related Topic:#Crime News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap