logo

ट्रेंडिंग:

चोर को थाने ले जा रही थी पुलिस, रास्ते में कांस्टेबल को मार डाला

तेलंगाना में 24 साल के एक वाहन चोर ने अपने से दोगुनी उम्र के कांस्टेबल (48) की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। आरोपी बीच सड़क वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। अब पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

Telangana News.

सांकेतिक फोटो। (AI generated image)

तेलंगाना के निजामाबाद जिले में एक पुलिसकर्मी की हत्या का मामला सामने आया है। वारदात को शुक्रवार की रात एक वाहन चोर ने महा लक्ष्मी नगर में अंजाम दिया। आरोपी की पहचान शेख रियाज (24) के तौर पर हुई है। उसने 48 वर्षीय सिपाही प्रमोद की छाती में चाकू घोंपकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद से लक्ष्मी नगर इलाके में सनसनी है। इस बीच तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (DGP) बी. शिवधर रेड्डी ने घटना पर दुख व्यक्त किया और निजामाबाद पुलिस आयुक्त को विशेष टीम गठित करने करके आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी का आदेश दिया।

 

निजामाबाद के पुलिस आयुक्त पी. साई चैतन्य का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है। आठ टीमों का गठन किया गया है। पुलिस ने आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। अधिकारियों के मुताबिक आरोपी शेख रियाज डकैती, लूट और हत्या जैसे जघन्य अपराधों में शामिल रहा है।

 

यह भी पढ़ें: ढाका एयरपोर्ट पर भीषण आग, दिल्ली-मुंबई की उड़ानें कोलकाता डायवर्ट

मुखबिर की सूचना पर पहुंची थी पुलिस

निजामाबाद पुलिस ने बताया कि कांस्टेबल प्रमोद सेंट्रल क्राइम स्टेशन में तैनात थे। पुलिस को वाहन चोरी के मामले में रियाज की तलाश थी। इस बीच मुखबिर ने प्रमोद को महा लक्ष्मी नगर में रियाज के होने की सूचना दी। प्रमोद तुरंत एक सब-इंस्पेक्टर के साथ मौके पर पहुंचे। प्रमोद के साथ उनका एक रिश्तेदार भी था। छापेमारी में पुलिस ने रियाज को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे बाइक से ही थाने लाया जा रहा था। प्रमोद बाइक चलाने लगा। बीच में रियाज और पीछे प्रमोद के रिश्तेदार को बैठाया गया। 

लोगों ने नहीं की मदद, खींचते रहे फोटो

दूसरी बाइक पर पीछे-पीछे सब-इंस्पेक्टर था। करीब पांच किमी दूर जाने के बाद रियाज ने अचानक प्रमोद पर चाकू से हमला कर दिया। पीछे बाइक पर आ रहे सब-इंस्पेक्टर ने आरोपी को रोकने की कोशिश की तो उसने उन पर भी हमला कर दिया। पुलिस आयुक्त पी. साई चैतन्य ने कहा, 'दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि लोगों ने घायल कांस्टेबल को अस्पताल पहुंचाने में पुलिस की मदद नहीं की। वे सिर्फ फोटो खींचते रहे।' बता दें कि जब तक प्रमोद को अस्पताल पहुंचाया गया, तब तक प्रमोद की जान जा चुकी थी। आरोपी घटना के बाद से फरार है।

 

यह भी पढ़ें: लखनऊ से ब्रह्मोस मिसाइल की पहली खेप रवाना, राजनाथ बोले– 'अब जीत भारत की आदत है'

 

पुलिस आयुक्त पी. साई चैतन्य ने जानकारी दी कि दो महीने पहले भी रियाज को पकड़ा गया था। हालांकि वह जमानत पर बाहर था। इस बीच एक कार की चोरी हुई। इसके बाद संदेह के आधार पर उसे उठाया गया। मगर टीम को यह अंदाजा नहीं था कि उसके पास हथियार है। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap