उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस सेंटर में बन रहे ब्रह्मोस मिसाइल की पहली खेप को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उनके साथ राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। यहां राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा है कि भारत की सैन्य ताकत अब उस मुकाम तक पहुंच गई है जहां जीत एक आदत बन गई है। राजनाथ ने सेना की तारीफ करते हुए कहा कि भारत के विरोधी अब देश के मिसाइल ताकतों से बच नहीं सकते।
रक्षा मंत्री ने कहा कि लखनऊ के इस सेंटर में 100 ब्रह्मोस मिसाइलों का निर्माण किया जाएगा, जो सशस्त्र बलों की रीढ़ बन गई हैं, और उन्हें भारतीय सेना और नौसेना को आपूर्ति की जाएगी।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में सांसदों के फ्लैट में लगी आग, बुझाने में जुटीं दमकल की 14 गाड़ियां
'पाकिस्तान ब्रह्मोस की पहुंच में'
रक्षा मंत्री ने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर ने साबित कर दिया है कि जीत अब हमारे लिए कोई मामूली बात नहीं है। जीत हमारी आदत बन गई है। देश को पूरा विश्वास है कि हमारे दुश्मन अब ब्रह्मोस से बच नहीं पाएंगे। पाकिस्तान की हर इंच जमीन अब हमारी ब्रह्मोस की पहुंच में है।'
उन्होंने कहा, 'ब्रह्मोस सशस्त्र बलों की रीढ़ बन गया है। यहां से हर साल लगभग 100 मिसाइलें दागी जाएंगी। मिसाइलों की आपूर्ति सेना, नौसेना और वायु सेना को की जाएगी। यह ब्रह्मोस सुविधा लगभग 200 एकड़ में बनाई गई है। इसकी कुल लागत लगभग 380 करोड़ रुपये है और इससे सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा। इन दिनों, हम आपूर्तिकर्ता देशों द्वारा स्पेयर पार्ट्स की सप्लाई बाधित करने की खबरें देख रहे हैं। सप्लाई चेन में इस रुकावट को एक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। अब हम इस चुनौती पर काबू पा रहे हैं।'
यह भी पढ़ें- गरीब रथ एक्सप्रेस में लगी आग, लुधियाना से दिल्ली जा रही थी ट्रेन
'बस एक ट्रेलर'
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ब्रह्मोस की भूमिका पर बोलते हुए, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य अभियान के दौरान जो कुछ हुआ, वह तो बस एक ट्रेलर था।
रक्षा मंत्री ने जोर देकर कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ब्रह्मोस भारत की सुरक्षा के लिए कारगर साबित हुआ। जीतना सिर्फ एक घटना नहीं, बल्कि हमारी आदत बन गई है। ऑपरेशन सिंदूर में जो हुआ, वह तो बस एक ट्रेलर था। हालांकि, उस ट्रेलर ने ही पाकिस्तान को यह एहसास दिला दिया कि अगर भारत पाकिस्तान को जन्म दे सकता है, तो मुझे इस बारे में और कुछ कहने की जरूरत नहीं है कि वह और क्या कर सकता है।'
ब्रह्मोस, एक लंबी दूरी की, सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है जिसे पनडुब्बियों, जहाजों, लड़ाकू विमानों से लॉन्च किया जा सकता है । यह भारतीय रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) और रूस के सहयोग से मिलकर बना है।