logo

ट्रेंडिंग:

सेना के अधिकारी ने स्पाइसजेट के 4 कर्मचारियों को पीटा, क्या है वजह?

श्रीनगर एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट के चार कर्मचारियों की पिटाई का मामला सामने आया है। एयरलाइन ने यात्री के खिलाफ पुलिस के पास एफआईआर दर्ज करा दी है। जानते हैं क्या है पूरा मामला?

Srinagar Airport.

स्पाइसजेट के कर्मचारियों के साथ मारपीट। ( Photo Credit: Viral video screenshot)

श्रीनगर हवाई अड्डे पर सेना के अधिकारी पर स्पाइसजेट के चार कर्मचारियों को पीटने का आरोप है। मामला श्रीनगर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट SG-386 के बोर्डिंग गेट के पास का है। घटना 26 जुलाई की है। सेना ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। इस बीच स्पाइसजेट ने जानकारी दी कि चार कर्मचारियों को गंभीर चोट आई है। एक की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर आया है। 

 

स्पाइसजेट ने सैन्य अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। इसके अलावा उन्हें नो-फ्लाई सूची में डालने की कवायद भी जारी कर दी गई है। पुलिस को घटना का सीसीटीवी फुटेज सौंप दिया गया है। एयरलाइन ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भी घटना की जानकारी दी है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक सेना ने घटना का संज्ञान लिया है। यह भी कहा कि वह मामले की जांच कर रही है और नागरिक जांच में सहयोग कर रही है।

स्पाइसजेट ने कहा- लात-घूसों से हमला किया

स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने जानकारी दी, '26 जुलाई को श्रीनगर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट संख्या SG-386 के बोर्डिंग गेट पर एक यात्री ने एयरलाइन के चार कर्मचारियों पर हमला कर दिया। लात-घूसों के हमले से कर्मचारियों की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर और जबड़े में गंभीर चोट आई है। एक कर्मचारी बेहोश होकर गिर पड़ा। इसके बावजूद यात्री उस पर लात-घूसों की बारिश करता रहा। जब बेहोश कर्मचारी को दूसरा कर्मचारी उठाने लगा तो यात्री ने उसके जबड़े पर तेज से लात मारा। इससे उसकी नाक और मुंह से खून बहने लगा। घायल कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।'

 

 

यह भी पढ़ें: 'सर्वोच्च नेता के 2 EPIC कार्ड,' BJP को घेरने आए तेजस्वी, खुद घिरे

केबिन बैगेज पर हुआ बवाल

स्पाइसजेट ने मारपीट के पीछे की वजह भी बताई। एयरलाइंस ने कहा यात्री वरिष्ठ सैन्य अधिकारी है। वह दो केबिन बैगेज ले जा रहे थे। फ्लाइट में सिर्फ 7 किलो ग्राम तक केबिन बैगेज की अनुमति है। मगर इनका वजह 16 किलो था। जब उन्हें अधिक सामान होने पर अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करने को कहा गया तो उन्होंने इनकार कर दिया। बोर्डिंग प्रक्रिया के बिना ही जबरन एयरोब्रिज में घुस गए। यह विमानन सुरक्षा प्रोटोकाल का उल्लघन है। जब उन्हें सीआईएसएफ अधिकारी वापस गेट तक लाया तो वह हमलावर हो गए और स्पाइसजेट ग्राउंड स्टाफ के चार कर्मचारियों पर हमला कर दिया। 

 

 

यह भी पढ़ें: 1 हफ्ते में 3 ऑपरेशन, 6 आतंकी ढेर; J&K में कुछ बड़ा चल रहा

 

वायरल वीडियो में क्या दिख  रहा?

वायरल वीडियो में नीली जींस और लाल टी-शर्ट पहने एक व्यक्ति किसी चीज से कर्मचारियों पर हमला करता दिख रहा है। मगर वीडियो में सिर्फ दो ही कर्मचारियों पर हमला हुआ दिख रहा है। इस बीच वहां मौजूद सीआईएसफ जवान ने बीच-बचाव किया और मामले को शांत करने की कोशिश की। उधर, एयरलाइन ने एक अन्य बयान में कहा कि वह अपने कर्मचारियों के खिलाफ हिंसा की किसी भी घटना की कड़ी निंदा करती है और इस मामले को पूरी कानूनी और नियामकीय निष्कर्ष तक ले जाएगी। 

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap