• NEW DELHI 20 May 2025, (अपडेटेड 20 May 2025, 12:55 PM IST)
अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के छात्र संगठन एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट फॉर अल्टेरनेटिव पॉलिटिक्स लॉन्च किया है। पढ़ें रिपोर्ट।
AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल। (Photo Credit: AAP)
आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने बहुप्रतीक्षित छात्र संगठन एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स (ASAP) लॉन्च कर दिया है। दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ASAP के उद्देश्य के बारे में बताया है। आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा है कि यह संगठन, वैकल्पिक राजनीति की राह तैयार करेगा। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल बाद अगर हम छात्रों को कंट्रोल V और कंट्रोल C सिखा रहे हैं तो ऐसे वक्त में देश की जरूरत ASAP जरूरी है। यह छात्रों के बीच प्रचलित टर्म है, जिसे आम तौर पर 'ऐज सून ऐज पॉसिबल' कहा जाता है।
अरविंद केजरीवाल ने ASAP के मकसदों पर बोलते हुए कहा, 'शिक्षा माफियाओं से हमने लड़कर 10 साल फीस नहीं बढ़ाने दी। हम वैकल्पिक राजनीति हम करते हैं। मेन स्ट्रीम राजनीति स्कूलों में बच्चों को पढ़ने से रोका जाता है, उन्हें स्कूल में घुसने से रोकने के लिए बाउंसर तैनात किया जा रहा है। मेन स्ट्रीम राजनीति बिजली कंपनियों को मनमानी करने की छूट देती है, 5-5 घंटे बिजली काटने की छूट देती है। दुनिया AI की बात करने की बात कर रही है, ये आपके बच्चों को हिंदू मुसलमान करने की बात सिखा रहे हैं। इनके नेता विदेश में पढ़ते हैं, आपके बच्चे के हाथ में डंडा दे रहे हैं, मस्जिदों के सामने भेजकर आपका भविष्य खराब कर रहे हैं।'
ASAP की जरूरत क्यों पड़ी? अरविंद केजरीवाल ने बताया अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'आम आदमी पार्टी की राजनीति है कि 140 करोड़ भारतीयों को एकजुट करके विकसित भारत बनाना। इन्होंने एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, माइंस, आसमान और पाताल तक दे दिया, इसे मेन स्ट्रीम पॉलिटिक्स कहते हैं। जनता के पैसे को बचाना वैकल्पिक राजनीति का हिस्सा है। हमारी पार्टी ने ईमानदारी से चुनाव लड़ा, जीतकर दिखाया। हिंसा और गलत वोट के जरिए जीतना तो मेनस्ट्रीम का हिस्सा है। लोगों का दिल जीतकर चुनाव जीतना ईमानदार राजनीति है।'
#WATCH | Delhi | AAP launches its official Student Wing – ‘Association of Students for Alternative Politics’.
Aam Aadmi Party national convenor Arvind Kejriwal says, "...The problems we are facing today are rooted in the politics of today, what we call mainstream politics, the… pic.twitter.com/PPRQI5M9Pv
कैसे काम करेगी ASAP? अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'स्टूडेंट के ग्रुप बनाए जाएं, छात्रों को समाज से जोड़ने के लिए पहल की जाएगी, कॉलेज के भीतर सकारात्मक राजनीति सिखाई जाएगी, लोगों को वैकल्पिक राजनीति का सिद्धांत समझाया जाएगा। ASAP के जरिए वैकल्पिक राजनीति की नई पीढ़ी तैयार की जाएगी जो देश के लिए काम करेगी। विकास के लिए इस राजनीति की शुरुआत होगी। उम्मीद है कि ऐसी पीढ़ी तैयार होगी, जो देश के लिए काम करेगी।'
AAP विधायक जरनैल सिंह ने कहा, 'आम आदमी पार्टी ने 13 वर्षों में देश की राजनीति में बहुत बड़ा बदलाव किया है। अब इसी बदलाव को आगे बढ़ाने के लिए छात्र संगठन ASAP का शुभारंभ किया है। ASAP के साथ जुड़कर छात्र और युवा देश की सक्रिय राजनीति में अपनी भागीदारी निभाएंगे और देश को आगे बढ़ाने में अपना अहम योगदान देंगे।'