बेंगलुरु के 34 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद से लोगों में गुस्सा भरा हुआ है। 9 दिसंबर, 2024 को अतुल ने सुसाइड किया और पीछे छोड़ गए 24 पन्नों का सुसाइड नोट और लगभग डेढ़ घंटे का वीडियो। इसमें उन्होंने अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया और ससुरालवालों पर उत्पीड़न और जबरन वसूली का आरोप लगाया।
बता दें कि निकिता भी इंजीनियर है और एक्सेंचर में काम करती हैं। गुस्से में लोग सोशल मीडिया के जरिए अतुल की पत्नी निकिता पर अपनी भड़ास निकाल रहे है। हालात ऐसे हुए कि अब एक्सेंचर कंपनी की सीईओ को भी एक्स हैंडल पर अपना अकाउंट लॉक करना पड़ गया।
निकिता सिंघानिया को नौकरी से निकाल दे Accenture
सोशल मीडिया में इस समय अतुल सुभाष बहुत ज्यादा ट्रेंड कर रहे है। उनकी दुखद मौत ने सोशल मीडिया पर आक्रोश पैदा कर दिया है। कई यूजर्स ने मांग की है कि एक्सेंचर निकिता सिंघानिया को नौकरी से निकाल दे। बता दें कि निकिता एक्सेंचर में AI/ML स्पेशलिस्ट हैं।
सोशल मीडिया पर बढ़ते आक्रोश के जवाब में, अब एक्सेंचर ने इस हफ्ते की शुरुआत में एक्स पर अपना आधिकारिक अकाउंट लॉक कर दिया। एक्सेंचर की सीइओ जूली स्वीट ने भी अपना एक्स प्रोफाइल लॉक कर दिया है। जब अब एक्स पर जूली स्वीट को सर्च करेंगे तो उनके प्रोफाइल पर आपको यह लिखा मिलेगा: 'ये पोस्ट सुरक्षित हैं। केवल स्वीकृत फ़ॉलोअर ही जूलीस्वीट की पोस्ट देख सकते हैं। एक्सेस का अनुरोध करने के लिए, फ़ॉलो करें पर क्लिक करें।'
एक्सेंचर के बाहर विरोध प्रदर्शन
सुभाष के प्रति समर्थन दिखाने के लिए लगभग 100 आईटी कर्मचारियों ने 12 दिसंबर को बेलंदूर के इकोस्पेस बिजनेस पार्क में एक्सेंचर के बेंगलुरु कार्यालय के बाहर मोमबत्ती जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, दिल्ली के जंतर-मंतर के बाहर भी प्रदर्शन करते हुए लोग नजर आए।
क्या है पूरा मामला?
अतुल और निकिता की 2019 में शादी हुई थी। 2020 में दोनों को एक बेटा हुआ। एक साल बाद ही दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो गई और शादी टूटने के कगार पर पहुंच गई। तलाक के बाद समझौते के रूप में निकिता ने 3.3 करोड़ रुपये की मांग की। इसके अलावा फर्जी घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न का भी आरोप लगाया था।
अतुल के भाई विकास कुमार की शिकायत के आधार पर उनकी अलग रह रही पत्नी निकिता सिंघानिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि निकिता सिंघानिया अपनी मां निशा सिंघानिया और भाई अनुराग के साथ गिरफ्तारी से बचने के लिए उत्तर प्रदेश के जौनपुर स्थित अपने घर से भाग गई हैं।