दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर में मंगलवार को एक चौंकाने वाली घटना घटी। कोर्ट परिसर में पूर्व मुख्य न्यायाधीश (CJI) बीआर. गवई पर जूता फेंकने वाले वकील राकेश किशोर पर किसी अज्ञात ने चप्पल से हमला कर दिया। देखते ही देखते शख्स ने राकेश किशोर को कई चप्पल मारे। इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
यह घटना उस समय हुई जब वकील राकेश किशोर कोर्ट परिसर में मौजूद थे। वायरल वीडियो में शख्स जब वकील को चप्पलों से पीट रहा है तो वह एकएक धार्मिक नारे लगाने लगते हैं। बताया जा रहा है कि हमलावर भी वकील है।
यह भी पढ़ें: देश की पहली स्लीपर वंदे भारत, 8 घंटे में पटना से दिल्ली; कितना होगा किराया?
वीडियो में क्या है?
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वह 21 सेकेंड का है। हमलावर जैसे ही राकेश किशोर पर हमला करता है। अपने बचाव में किशोर भी अपशब्द कहते हुए मारने के लिए हाथ उठाते हैं। फिर वह बोलते हैं... कौन है तू सा*#$... क्यों मार रहा है मुझे? सनातन धर्म की जय हो। वह यह नारा बार बार लगाते हैं।
बार एसोसिएशन की आई प्रतिक्रिया
इस मामले में शाहदरा बार एसोसिएशन की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। बार एसोसिएशन ने कहा है कि उन्हें हमले को लेकर अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। बार एसोसिएशन ने पुष्टि की है कि हमला करने वाला शख्स भी वकील है।
यह भी पढ़ें: कौन हैं जस्टिस स्वामीनाथन, जिनके एक फैसले के चलते महाभियोग लाएगा विपक्ष?
पूर्व CJI पर जूते से किया था हमला
बता दें कि देश के पूर्व चीफ जस्टिस बीआर गवई के उपर 16 सितंबर को राकेश किशोर ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान जूते से हमला किया था। हालांकि, यह जूता सीजेआई तक नहीं पहुंचा था। वकील ने जब डाइस की ओर बढ़ने की कोशिश की थी तो सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आते हुए उन्हें बचा लिया था। राकेश किशोर ने जब गवई पर जूता फेंका था तो उस समय भी उन्होंने धार्मिक नारा लगाया था।