बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी शिकस्त के बाद पार्टी के अंदर से ही विरोध के सुर उठने लगे हैं। पार्टी नेता इस हार के लिए सीधे तौर पर आलाकमान यानि राहुल गांधी को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। दरअसल, सोनिया गांधी के सबसे भरोसेमंद रहे स्वर्गीय अहमद पटेल के बेटे और कांग्रेस नेता फैसल पटेल ने बिहार में मिली हार के लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को जिम्मेदार ठहराया है।
फैसल पटेल ने इसके साथ ही राहुल गांधी के नेतृत्व क्षमता पर भी सवाल उठाया। उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी की कमान शशि थरूर या दूसरे काबिल नेताओं के हाथ में होनी चाहिए जो 'गांधी परिवार के वारिसों' से 25 गुना ज्यादा काबिल हों। फैसल ने कहा कि 'हारा हुआ गांधी परिवार नाकाबिल है और उन्हें हट जाना चाहिए।'
यह भी पढ़ें: भारत क्यों आ रहे व्लादिमीर पुतिन, किन मुद्दों पर होगी बात? रूस ने सबकुछ बताया
कांग्रेस का बिहार में सबसे खराब प्रदर्शन
बिहार चुनाव में कांग्रेस ने अपना सबसे खराब प्रदर्शन किया। पार्टी राज्य में महड 6 सीटें ही जीत पाई। हार के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा के नतीजों को हैरान करने वाला बताया था। उन्होंने कहा है कि हम ऐसे चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सके जो शुरू से ही फेयर नहीं था।
फैसलने बीजेपी नेताओं की तारीफ की
इससे पहले फैसल पटेल ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस में मौजूद सलाहकारों को नियंत्रण से बाहर वाला सलाहकार बताया था। साथ ही कहा था कि ये सलाहकार पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा था कि ये सलाहकार राहुल गांधी को इस तरह से प्रभावित करने में कामयाब रहे हैं जिससे अनुभवी और अच्छे इरादे वाले वफादार लोग उनसे दूर हो गए हैं। उन्होंने राहुल गांधी के डोनाल्ड ट्रंप के भारत को डेड इकॉनमी बताने के समर्थन से भी असहमति जताई थी।
यह भी पढ़ें: एक अंडमान, दूसरा आंध्र में, एक साथ दो तूफान, खतरा क्या है?
फैसल पटेल ने बीजेपी नेताओं की तारीफ करते हुए कहा कि नरेंद मोदी, अमित शाह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर की भी तारीफ करते हुए उन्हें अच्छे इंसान बताया।
कांग्रेस में ताकतवर थे अहमद पटेल
अहमद पटेल का निधन 2020 में हो गया था। वह 2020 तक कांग्रेस के सबसे भरोसेमंद और ताकतवर नेताओं में से एक थे। वह सोनिया गांधी के राजनैतिक सलाहकार थे। उन्हें कांग्रेस पार्टी में क्राइसिस मैनेजर के रूप में जाना जाता था। कहा जाता है कि अहमद पटेल कांग्रेस में पैदा हुई किसी भी मुश्किल हल कर लेते थे। ऐसे में इतने ताकतवर नेता के बेटे का राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठाया हैरान करता है।