'मेरा बेटा बिल्डिंग से कूद गया', क्या कह रहे हैं अस्पताल पहुंचे लोग?
अहमदाबाद में क्रैश हुए प्लेन में सोशल मीडिया पर कई रिएक्शन विडिओ आ रही हैं। यहां विस्तार से जानें।

अहमदाबाद में क्रैश हुए प्लेन की फोटो।(Photo Credit: PTI)
एयर इंडिया की बॉइंग 787 ड्रीमलाइनर (फ्लाइट AI-171, VT‑ANB) अहमदाबाद से लंदन गेटविक के लिए 12 जून 2025 को दोपहर 1:38 बजे रवाना हुई। जहाज उड़ान भरने के लगभग दो मिनट बाद- जब यह लगभग 625 फीट (लगभग 190 मीटर) ऊंचाई पर था- यह अचानक नियंत्रण खो बैठा और एयरपोर्ट के बाहर, मेघानी नगर निवासी क्षेत्र के पास क्रैश हो गया।
एयर इंडिया ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
एयर इंडिया ने अपना हॉटलाइन नंबर भी जारी किया है, जिससे जानकारी जुटाई जा सकती है। अगर आपका कोई परिचित या परिजन इस फ्लाइट में हो सकता है तो आप 1800569144 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, 011-24610843 और 9650391859 पर भी फोन किया जा सकता है।
इस प्लेन में कुल 242 लोग सवार थे, जिसमें 230 यात्री और 12 चालक दल। इनमें से 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे। कप्तान सुमीत सबरवाल के पास 8,200 उड़ान घंटे और फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर के पास 1,100 घंटे का अनुभव था। इसी बीच इस प्लेन में यात्रा कर रहे यात्रियों के परिजनों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
यह भी पढ़ें: LIVE: अहमदाबाद में विमान हादसा, AI-171 क्रैश, 242 लोग थे सवार
लोगों ने कही ये बातें
#WATCH | Air India plane crash: "My son had gone to the hostel during lunch break, and the plane crashed there. My son is safe, and I have spoken to him. He jumped from the second floor, so he suffered some injuries,” says Ramila, who reached the civil hospital in Ahmedabad,… pic.twitter.com/MgMtvXBSou
— ANI (@ANI) June 12, 2025
गुजरात के अहमदाबाद के सिविल अस्पताल पहुंची रमीला कहती हैं, 'मेरा बेटा लंच ब्रेक के दौरान हॉस्टल गया था और विमान वहीं दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मेरा बेटा सुरक्षित है और मैंने उससे बात की है। वह दूसरी मंजिल से कूद गया था, इसलिए उसे कुछ चोटें आईं हैं।'
#WATCH | Air India plane crash: "My sister was going to London. She had her flight around 1.10 pm, but the flight crashed," says Bhawna Patel as she arrived at the Civil Hospital in Ahmedabad, Gujarat pic.twitter.com/aDkixvDB9d
— ANI (@ANI) June 12, 2025
इसके साथ गुजरात के अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में पहुंची भावना पटेल ने बताया, "मेरी बहन लंदन जा रही थी। दोपहर 1.10 बजे उसकी फ्लाइट थी, लेकिन फ्लाइट क्रैश हो गई।'
#WATCH | Air India plane crash: "My sister-in-law was going to London. Within an hour, I got news that the plane had crashed. So I have come here," says Poonam Patel as he arrived at the Civil Hospital in Ahmedabad, Gujarat pic.twitter.com/PRgtdH46oQ
— ANI (@ANI) June 12, 2025
सिविल अस्पताल पहुंचे पूनम पटेल ने कहा ‘मेरी भाभी लंदन जा रही थीं। एक घंटे के भीतर ही मुझे खबर मिली कि विमान क्रैश हो गया है। इसलिए मैं यहां आया हूं,’
#WATCH | Ahmedabad | MLA Darshna Vaghela says, "I was in my office nearby when the plane crashed, and there was a loud thud. The flats of the doctors have been damaged. The rescue operation will continue." pic.twitter.com/RuXfDt9GdY
— ANI (@ANI) June 12, 2025
विधायक दर्शना वाघेला ने कहा, 'जब विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, तब मैं पास में ही अपने कार्यालय में थी और जोरदार धमाका हुआ। डॉक्टरों के फ्लैट क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बचाव अभियान जारी रहेगा।'
#WATCH | Ahmedabad plane crash | A man, who claims to be an eyewitness, says, "...I have my office 200 metres from here. As soon as I stepped out of the office, I heard a very loud noise, and smoke filled the area suddenly. A commotion broke out here and then we saw that this… pic.twitter.com/xcXoeIwVEH
— ANI (@ANI) June 12, 2025
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि 'यहां से 200 मीटर की दूरी पर मेरा ऑफिस है। जैसे ही मैं ऑफिस से बाहर निकला, मुझे बहुत तेज आवाज सुनाई दी और अचानक से पूरे इलाके में धुआं भर गया। यहां पर हंगामा मच गया और फिर हमने देखा कि यह हादसा हुआ है। जब मैं मौके पर पहुंचा तो मैंने देखा कि यहां मलबा बिखरा हुआ है, आग लगी हुई है और धुआं उठ रहा है। कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। तब हमें पता चला कि विमान के पंख यहां गिर गए और एक विमान क्रैश हो गया है। हमें घायलों के बारे में नहीं पता लेकिन यहां एक इमारत है जहां डॉक्टर रहते है।'
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap