logo

ट्रेंडिंग:

290 यात्रियों की क्षमता, हजारों KM की रेंज, बोइंग 787-8 खास क्यों?

एयर इंडिया की जिस बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर फ्लाइट का हादसा हुआ, वह अपनी कई खास खूबियों के लिए जानी जाती है। इसकी लंबाई से लेकर रफ्तार, रेंज और कीमत तक हर पहलू इसे खास बनाता है।

Boeing 787-8 Dreamliner specialty

बोइंग 787-8 विमान, Photo Credit: Boeing website

अहमदाबाद में गुरुवार को एक बड़ा हवाई हादसा हो गया। एयर इंडिया की फ्लाइट AI171, जो लंदन के गैटविक एयरपोर्ट जा रही थी, उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास क्रैश हो गई। इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर शामिल थे। हादसे की तस्वीरें और वीडियो काफी डरावने हैं- विमान का मलबा जल रहा है, चारों ओर आग की लपटें और घना काला धुआं उठता दिख रहा है। रेस्क्यू टीम्स तुरंत मौके पर पहुंच गईं और राहत-बचाव का काम शुरू कर दिया।

 

बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर एक बेहद आधुनिक और आरामदायक हवाई जहाज है, जिसे लंबी दूरी की उड़ानों और बेहतर ईंधन बचत के लिए तैयार किया गया है। यह 2011 में लॉन्च हुआ था और दुनिया की कई प्रमुख एयरलाइंस इसका इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए करती हैं। आइये जानें इस विमान की क्या खासियत है?

 

एयर इंडिया ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

एयर इंडिया ने अपना हॉटलाइन नंबर भी जारी किया है, जिससे जानकारी जुटाई जा सकती है। अगर आपका कोई परिचित या परिजन इस फ्लाइट में हो सकता है तो आप 1800569144 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, 011-24610843 और 9650391859 पर भी फोन किया जा सकता है।

 

यह भी पढ़ें: 'मेरा बेटा बिल्डिंग से कूद गया', क्या कह रहे हैं अस्पताल पहुंचे लोग?

कितने लोग बैठ सकते हैं

इसमें आम तौर पर 242 से 290 यात्रियों के बैठने की जगह होती है, जो अलग-अलग एयरलाइन की सीट व्यवस्था पर निर्भर करता है। इसलिए ये प्लेन भीड़भाड़ वाले रूट्स और लंबी उड़ानों-दोनों के लिए फिट बैठता है।

कितनी दूर उड़ सकता है

एक बार ईंधन भरने पर ये करीब 13,530 किलोमीटर तक उड़ सकता है। यानी दिल्ली से न्यूयॉर्क जैसी दूर की जगहों तक सीधी उड़ान मुमकिन है।

कैसे बना है

इसकी बॉडी हल्की लेकिन मज़बूत मटेरियल से बनी है। करीब 50% हिस्सा कंपोज़िट्स से। इससे ईंधन की बचत होती है और उड़ान ज्यादा किफायती बनती है।

तकनीकी खूबियां

इसमें लेटेस्ट एवियोनिक्स सिस्टम, फ्लाई-बाय-वायर टेक्नोलॉजी और हाई-टेक सुरक्षा सिस्टम लगाए गए हैं।

पायलट्स के लिए खास

इस विमान में एक शानदार सिस्टम है-सिंथेटिक विज़न सिस्टम (SVS) जो पायलट को 3D नक्शा दिखाता है, ताकि वे खराब मौसम या कम विजिबिलिटी में भी आसानी से रास्ता देख सकें।

मेंटेनेंस भी आसान

इसमें एक स्मार्ट सिस्टम है- इंटीग्रेटेड मॉड्यूलर एवियोनिक्स (IMA) जो सारे जरूरी तकनीकी काम एक जगह से संभाल लेता है। इससे मेंटेनेंस आसान हो जाता है और टेक्नोलॉजी ज्यादा स्मूद तरीके से काम करती है। सीधे शब्दों में कहें तो, बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर वो जहाज है जो सफर को न सिर्फ लंबा बल्कि आरामदायक, सुरक्षित और टिकाऊ बनाता है।

 

यह भी पढ़ें: MAYDAY! MAYDAY! एयरप्लेन में खराबी आने पर ये कॉल साइन देते हैं पायलट

लंबाई से लेकर कीमत जानें

बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर की बात करें तो यह विमान लंबाई में 56.70 मीटर का है, जबकि इसके पंखों की चौड़ाई 60 मीटर है। इसकी ऊंचाई 16.90 मीटर है और इसमें दो शक्तिशाली इंजन लगे होते हैं। यह विमान करीब 12,626 लीटर तक ईंधन भर सकता है। इसकी अधिकतम गति 954 किलोमीटर प्रति घंटा है, और यह एक बार में लगभग 13,620 किलोमीटर तक उड़ान भरने की क्षमता रखता है। इतनी उन्नत तकनीक और विशेषताओं से लैस होने के कारण इसकी कीमत करीब 2.18 हजार करोड़ रुपये है।

उड़ान भरते ही हुआ हादसा

यह हादसा उड़ान भरने के ठीक बाद हुआ, और इसकी वजह का पता लगाने के लिए एयर इंडिया और DGCA मिलकर जांच कर रहे हैं। राहत और फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और केंद्र सरकार ने मदद के लिए पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया है। अभी तक यह साफ नहीं है कि कितने लोग हताहत हुए हैं या हादसे की असली वजह क्या थी।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से बात की और अहमदाबाद में हुई इस एयर इंडिया की विमान दुर्घटना की जानकारी ली। बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर को आमतौर पर बहुत सुरक्षित और भरोसेमंद विमान माना जाता है, इसलिए गुरुवार को हुआ यह हादसा भारत की एविएशन इंडस्ट्री के लिए न सिर्फ दुर्लभ, बल्कि काफी चिंता की बात है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap