दिल्ली-बैंकॉक एयर इंडिया की फ्लाइट में बुधवार को एक भारतीय पैसेंजर ने कथित तौर पर एक अन्य यात्री पर पेशाब कर दिया। माना जा रहा है पेशाब करने वाला यात्री काफी नशे में था।
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक एयर इंडिया ने एक बयान में इस बात की पुष्टि कर दी है और कहा है कि घटना की जांच के बाद उचित की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक फ्लाइट संख्या AI 2336 में सवार यात्री नशे में था और उसने एक कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पर पेशाब कर दिया।
यह भी पढ़ेंः एयर होस्टेस ने ही चुरा ली 5 साल की बच्ची की गोल्ड चेन? जांच जारी
होगी कार्रवाई
सूत्रों ने बताया कि मामले की सूचना अधिकारियों को दे दी गई है और एयर इंडिया ने बैंकॉक में 'पीड़ित यात्री' की मदद करने की पेशकश की है। उन्होंने यह भी कहा कि पेशाब करने वाले यात्री के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
एयरलाइन ने बयान में कहा कि 'पीड़ित यात्री' ने बैंकॉक में उतरने के बाद अधिकारियों के साथ मामले को उठाने में मदद करने की बात कही है। घटना का संज्ञान लेते हुए सिविल एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू किंजरापु ने मीडिया को बताया कि अधिकारी एयरलाइन से बात करेंगे।
किंजरापु ने कहा, 'जब भी इस तरह की घटनाएं होती हैं तो, मंत्रालय उनका संज्ञान लेता है। वे एयरलाइन से बात करेंगे और अगर कोई गलत काम हुआ है, तो हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
बयान में एयर इंडिया ने कहा कि चालक दल ने सभी निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन किया।
जांच के लिए गठित होगी कमेटी
एयरलाइन ने मानक संचालन प्रक्रिया और DGCA का हवाला देते हुए एयरलाइन ने कहा, ‘खराब हरकत करने वाले यात्री को चेतावनी देने के अलावा, हमारे चालक दल ने पीड़ित यात्री को बैंकॉक में अधिकारियों के साथ शिकायत करने में सहायता करने की पेशकश की। जो कार्रवाई की जानी है उसका निर्धारण करने के लिए एक कमेटी गठित की जाएगी।'
यह पहली बार नहीं है जब ऐसा हो रहा है पिछले दो वर्षों में यात्रियों द्वारा शराब पीने के बाद साथ यात्रा कर रहे यात्रियों पर पेशाब करने की कई घटनाएं सामने आई हैं। अमेरिकी विश्वविद्यालय में एक भारतीय छात्र आर्य वोहरा को मार्च 2023 में साथ के यात्री पर कथित रूप से पेशाब करने के बाद अमेरिकन एयरलाइंस द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया था। नवंबर 2024 में, एक शराब के नशे में धुत् व्यक्ति ने एयर इंडिया की उड़ान के बिजनेस क्लास में एक बुजुर्ग महिला पर कथित रूप से पेशाब कर किया।
शंकर मिश्रा केस
एयर इंडिया की फ्लाइट में पेशाब के ताजा मामले ने 2022 में हुई ऐसी ही एक और घटना की यादें ताजा कर दी हैं। मुंबई निवासी शंकर मिश्रा ने उस साल 26 नवंबर को न्यूयॉर्क-दिल्ली एयर इंडिया की फ्लाइट में एक बुजुर्ग महिला पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया था।