भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण देशभर में कई सेवाएं बाधित हुई थीं। इस दौरान सरकार ने वायुसैनिकों के लिए सूचना (NOTAMs) जारी करके देश के 32 एयरपोर्ट को भी नागरिक सेवाओं के लिए 15 मई तक बंद कर दिया था। इन सेवाओं को अब दोनों देशों के बीच सीजफायर होने के बाद फिर से शुरू किया जा रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने अब नोटिस जारी करके NOTAM को रद्द कर दिया है। सोमवार से अब सभी 32 एयरपोर्ट नागरिक सेवाओं के लिए खुल गए हैं। इसके साथ ही इंडिगो ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी भी जारी कर दी है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने प्रेस रिलीज जारी करके बताया कि जिन 32 एयरपोर्ट को 15 मई सुबह 5:29 बजे तक अस्थायी रूप से बंद किया गया था, उन्हें तत्काल प्रभाव से फिर से शुरू कर दिया गया है। AAI ने प्रेस रीलीज में कहा, 'यात्री इन एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ने से पहले संबंधित एयरलाइंस से जानकारी लें। साथ ही रेगुलर अपडेट के लिए संबंधित एयरलाइंस की वेबसाइट पर जाएं।'
यह भी पढ़ें-- ऑपरेशन सिंदूर की आवाज बने विदेश सचिव विक्रम मिसरी कौन हैं?
7 मई से बंद थीं सेवाएं
6 और 7 मई की रात भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था जिसमें पाकिस्तान और POK में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था। इस ऑपरेशन के बाद ही NOTAM जारी कर 32 एयरपोर्ट पर सेवाओं को नागरिकों के लिए बंद कर दिया गया था। इन 32 एयरपोर्टों को पाकिस्तान की तरफ से निशाना बनाए जाने की आशंका थी। हालांकि, 10 मई को दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया था। इसके दो दिन बाद NOTAM को रद्द कर दिया गया है। अब सोमवार से सभी सेवाएं पुरानी व्यवस्था के तहत ही जारी हो सकेंगी।
ये 32 एयरपोर्ट खुले
जो 32 एयरपोर्ट 7 मई को बंद किए गए थे उनमें अधिकतर सीमावर्ती राज्यों पंजाब,जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और गुजरात के एयरपोर्ट शामिल थे। ये एयरपोर्ट आदमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपुर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जैसलमेर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा (गग्गल), केशोद, किशनगढ़, कुल्लू मनाली (भुंतर), लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नालिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हीरासर), सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोइस और उत्तरलाई हैं। इन सभी एयरपोर्ट से अब उड़ानें फिर से शुरू हो चुकी हैं।
इन 32 एयरपोर्ट से यात्रा करने वालों को संबधित एयरलाइंस की वेबसाइट पर फ्लाइट की जानकारी मिलेगी। दिल्ली एयरपोर्ट ने एडवाइजरी भी जारी की है। इस एडवाइजरी में यात्रियों को सभी प्रकार की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइंस की वेबसाइट पर जाने और उनके निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है। एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि यात्री देरी से बचने के लिए समय से पहले ही एयरपोर्ट पहुंच जाएं।
यह भी पढ़ें-- PAK को कितना नुकसान? इंडियन एयरफोर्स ने जारी की तस्वीरें; दिखी तबाही
इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी
सोमवार को इन एयरपोर्ट पर सेवाओं को शुरू करने की घोषणा के बाद इंडिगो ने भी इसके बारे में जानकारी दी। इंडिगो ने एक्स पर पोस्ट कर इस फैसले की जानकारी दी साथ ही यात्रियों को समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी है। कंपनी ने कहा, 'सरकारी निर्देशों के अनुसार, हवाई अड्डे अब संचालन के लिए खुले हैं। हम बंद मार्गों पर धीरे-धीरे उड़ानों का संचालन फिर से शुरू करेंगे। जैसे-जैसे सेवाएं सामान्य हो रही हैं, कुछ देरी और अंतिम समय में बदलाव संभव हैं। हमारी टीमें व्यवस्था को पहले की तरह बहाल करने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं।'
इसके साथ ही इंडिगो ने यात्रियों से वेबसाइट को चैक करते रहने के लिए कहा। पोस्ट में कहा, 'हम सुझाव देते हैं कि आप नियमित रूप से अपनी फ्लाइट की स्थिति की जांच करते रहें ताकि लेटेस्ट जानकारी मिलती रहे। हमेशा की तरह, हम आपको अपनी वेबसाइट के माध्यम से सूचित करते रहेंगे।' इसके अलावा इंडिगो ने इन 32 एयरपोर्ट पर 22 मई तक यात्रा में बदलाव या कैंसल करवाने की फीस को माफ किया है।